मोदी

Modi: प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने नहीं खरीदा एक भी गहना, एक था प्लॉट उसे भी किया दान

Top देश प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन भरा। नामांकन के दौरान उनके साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ भाजपा और एनडीए के कई दिग्गज नेता शामिल हुए।

नामांकन के बाद प्रधानमंत्री ने शपथ पत्र में अपनी संपत्तियों की जानकारी दी। शपथ पत्र के अनुसार पिछले कई वर्षो से उन्होंने सोना नहीं खरीदा है साथ ही उनके पास जो एक प्लाट था उसे भी उन्होंने दान कर दिया है। वर्तमान में उनके पास कोई जमीन, घर, कार या अन्य किसी प्रकार का वाहन नहीं है।

मोदी ने वर्षों से नहीं खरीदा सोना

नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं। इनका कुल वजन 45 ग्राम है। सोने की वर्तमान कीमत के अनुसार इन अंगूठियों का मूल्य 2,67,760 रुपये है।

इससे पूर्व हुए चुनाव में भी मोदी ने 2019 और 2014 के चुनावी हलफनामे में भी प्रधानमंत्री ने अपने पास चार अंगूठियां होने का जिक्र किया है। 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री ने इन अंगूठियों को जिक्र अपने हलफनामे में किया था।

2024 में भूखंड का किया दान 

2002 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3531.45 वर्ग फीट का एक प्लॉट गांधी नगर में खरीदा था। जिसमें उनकी एक चौथाई की हिस्सेदारी थी। इस भूखंड का एक हिस्सा भाजपा नेता अरूण जेटली का भी था।

जानकारी के अनुसार मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस भूखंड को नाद ब्रह्मा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन म्यूजिक की इमारत की स्थापना के लिए दान कर दिया।

वर्तमान में कितनी है प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति?

2024 लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे में प्रधानमंत्री ने अपनी कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये की बताई है। जबकि 2019 के चुनाव में पीएम ने अपनी संपत्ति 2.51 करोड़ रुपये की घोषित की थी। वहीं 2014 में जब नरेंद मोदी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े थे तब उन्होंने 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी।  

प्रधानमंत्री बनने से पूर्व कितनी थी मोदी की संपत्ति?

प्रधानमंत्री बनने से पूर्व नरेंद मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। 2012 में नरेंद मोदी ने 1.33 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। 2007 में भी नरेंद मोदी ने मणिनगर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था तब उन्होंने 42.56 लाख रुपये की संपत्ति बताई थी। बीते 17 साल में प्रधानमंत्री की संपत्ति सात गुना हो गई है।

कितनी है प्रधानमंत्री मोदी की सालाना कमाई?

प्रधानमंत्री की आय की बात करें तो 2018-19 में प्रधानमंत्री की कुल आय 11.14 लाख रुपये थी। हालांकि अगले वित्त वर्ष में उनकी आय में बढ़ोतरी हुई। 2019-20 में ये बढ़कर 17.20 लाख रुपये हो गई।

2020-21 में नरेंद्र मोदी की कमाई में मामूली कमी आई और यह 17.07 लाख रुपये रह गई। वहीं, 2021-22 में प्रधानमंत्री की कमाई में कमी हुई और ये घटकर 15.41 लाख रुपये रह गई। 2022-23 में इसमें बढ़ोतरी हुई और ये 23.56 लाख रुपये हो गई। 

नकदी और बैंक खातों की कितनी है धन 

नामांकन के बाद दिए शपथ पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया है कि वर्तमान में उनके पास महज 52,920 रुपये नकद हैं। प्रधानमंत्री मोदी के बैंक खातों और एफडी के रूप में 2.86 करोड़ रुपये जमा हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री के निवेश के रूप में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स में 9.12 लाख रुपये जमा हैं। इस तरह से प्रधानमंत्री के पास कुल 3.02 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। हलफनामे के अनुसार, प्रधानमंत्री की कोई अचल संपत्ति नहीं है।

क्या है मोदी के कमाई के जरिए?

शपथ पत्र में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यलय से मिलने वाले वेतन और व्याज से होने वाली कमाई को ही अपनी आय का जरिया बताया है। 

यह भी पढ़ें: Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने जताया खेद

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *