elon vs mark

मस्क और मार्क के बीच नहीं थम रही जुबानी जंग, ‘थ्रेड्स’ को लेकर ट्वीट पर भड़के एलन मस्क

Top विदेश

मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग और ट्वीटर के सीईओ एलन मस्क के बीच चल रही जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही है। दोनों ही एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड रहे हैं। बता दे कि मेटा ने ट्विटर को टक्कर देने के लिए थ्रेड्स Threads  नाम का एक नया माइक्रो ब्लॉगिंग एप पेश किया था। इस के बाद से ही दोनों में ही जुबानी जंग तेज हो गई। हाल ही में एलन मस्क ने मार्क जकरबर्ग को केज फाइट के लिए चुनौती दी थी जिस मार्क ने स्वीकार कर लिया था। अब मार्क की इंस्टाग्राम पर उनकी मिक्स्ड मार्शल आर्ट फाइटर के साथ एक फोटो सामने आई है इस फोटो में वह मस्कुलर बॉडी में नजर आ रहे हैं।  

कैसे शुरू हुआ यह मामला

हालांकि एलन मस्क और जकरबर्ग के बीच तो काफी समय से जंग चल रही है। लेकिन हाल ही में हुई एक छोटी सी घटना ने दोनों के बीच नफरत की आग को और भी भडका दिया है। दरअसल कुछ समय पूर्व डाटा हजार्ट नाम के एक ट्विटर अकाउंट से फास्ट फूड चेन वेंडीज के थ्रेड्स का एक स्क्रीनशॉट साझा किया गया था। इसमें वेंडीज ने मस्क को लेकर जकरबर्ग पर ताना कसा था कि मस्क को नीचा दिखाने के लिए जकरबर्ग को अंतरिक्ष में जाना चाहिए था। इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए जकरबर्ग ने हंसने वाली इमोजी पोस्ट की थी। बता दे एलन मस्क कुछ वर्षों में अपनी कंपनी स्पेसएक्सक के जरिए मंगल मिशन लॉन्च करना चाहते हैं। इसे मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के मजाक बनाने के रूप में देखा जा रहा है। इसके बाद से ही दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। हाल ही में एलन मस्क ने जकरबर्ग को केज फाइट के लिए चुनौती दी थी जिसे जकरबर्ग ने स्वीकार कर लिया था। वहीं दूसरी तरफ ट्विटर पर थ्रेड्स के इसी स्क्रीन शॉट पर एलन मस्क ने जवाब देते हुए जकरबर्ग का नाम बिगाड़ते हुए उन्हें जक इज अ कक (Zuck is a cuck) लिखा।

मार्क जकरबर्ग ने स्वीकार किया चैलेंज

दोनों के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच में एलन मस्क ने खुद जकरबर्ग को केज फाइट के लिए चुनौती दी। इस चुनौती को स्वीकारते हुए जकरबर्ग ने लोकेशन भेजने के लिए कहा था। मार्क के इस जवाब को सीधे तौर पर माना जा रहा है कि मार्क ने मस्क के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है।

मार्शल आर्ट फाइटर्स ने मार्क जकरबर्ग के साथ साझा की फोटा

मिक्स्ड मार्शल आर्ट फाइटर इजराइल अदेसान्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो को शेयर किया है, इस फोटो में उनके साथ यूएफसी चैंपियन एलेक्स वोल्कनोवस्की के साथ मार्क जकरबर्ग भी खड़े थे। इस फोटो में मार्क जकरबर्ग पोज देते हुए खड़ें हैं। फोटो में मार्क के बाइसेप्स और हल्के एब्स दिख रहे हैं। इस फोटो में मार्क किसी एथलीट से कहीं कम नजर नहीं आ रहे हैं। 

जकरबर्ग ने दिया रिप्लाई

अदेसान्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया है फोटो में उनके साथ जकरबर्ग भी हैं। उन्होंने जकरबर्ग को फोटो टैग भी किया। इस फोटो में उन्होंने कैप्शन लिखा, “मार्क के साथ कोई फुगाजी नहीं। यह गंभीर सौदा है!!” इस पर मार्क ने कमेंट किया कि आप लोगों के साथ ट्रेनिंग करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मजेदार बात है कि एलन मस्क UFC के दिग्गज जॉर्ज सेंट-पियरे के साथ प्रशिक्षण लेने का निर्णय लेने के कुछ ही दिनों बाद अदेसान्या और वोल्कनोवस्की के साथ की पोस्ट सामने आई है, जहां उन्होंने 3 जुलाई को भेजे गए एक ट्वीट के माध्यम से कहा था कि उन्होंने मस्क के साथ “एक शानदार प्रशिक्षण सत्र” बिताने का मौका मिला था।

मस्क और मार्क की लड़ाई से सोशल मीडिया पर मची हलचल

हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच सच में लड़ाई हो रही है या नहीं। लेकिन एक-दूसरे की चुनौती स्वीकार करने से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। वहीं कुछ लोग इस लडाई को छोटे बच्चों की लडाई जैसा कह रहे हैं।

बढ़ रही थ्रेड्स की लोकप्रियता

मार्क और मस्क के बीच की जंग थ्रेड्स एप की लॉन्चिग के बाद बढ़ी है। मजेदार बात यह है कि दो अरबपतियों के बीच शुरू हुई यह जंग थ्रेड्स के प्रमोशन का काम कर रही है। लॉन्चिंग के बाद से थ्रेड्स के कस्टूमरों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हाल ही में थ्रेड्स ने 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा छू लिया। वहीं दूसरी तरफ ट्विटर के यूजर्स में धीरे धीरे कमी आ रही है। जानकारों का कहना है कि ट्विटर की ओर से प्लेटफॉर्म पर लगातार लगाए जा रहे प्रतिबंधों से यूजर्स निराश हो गए है और उनमें ट्विटर के प्रति नाराजगी भी बढ़ रही है। 

यहां जानें क्या है थ्रेड्स एप?

थ्रेड्स एप को इंस्टाग्राम की टीम ने ही तैयार किया है। थ्रेड्स में भी रियल टाइम फीड मिलेगी। वहीं थ्रेड्स के अधिकांश फीचर्स और इंटरफेस ट्विटर जैसे ही हैं। भारत में भी अब थ्रेड्स उपलब्ध करा दिया गया है। अब गूगल प्ले-स्टोर से भी थ्रेड्स एप डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप की सबसे खास बात यह है कि यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहले से ब्लू टिक यानि वेरिफाईड है तो थ्रेड्स अकाउंट अपने आप वेरिफाईड हो जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *