बरेली, दुर्ग दृष्टी। फाउंडेशन ऑफ बरेली आर्किटेक्चर्स के तत्ववाधान में 23 नवंबर से तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन बरेली क्लब ग्राउंड में किया जाएगा। जोकि 26 नवंबर तक चलेगी। इसको लेकर शनिवार को एक होटल में प्रेस वार्ता की गई।
बता दें यह प्रदर्शनी पिछले 30 से 32 सालों से लगाई जा रही र्है। जिसमें उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को बहुत लाभ होता है। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की निर्माण सामग्री के साथ साथ कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़े नए आयामों को एक ही छत के नीचे देखने का अवसर मिलता है।
फाउंडेशन ऑफ बरेली आर्किटेक्चर्स के अध्यक्ष शलभ सक्सेना ने कहा जिनको भी अपने भवन का निर्माण कराना होता है या वह अपने घर या आफिस का इंटीरियर्स कराना चाहते हैं उनको इस प्रदर्शनी का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार यह प्रदर्शनी 5 वर्षों के बाद लग रही है और इसमें प्लंबिंग, एयर कंडीशनिंग, वुड वर्क, इंटीरियर, लेंडस्केपिंग आदि बहुत सारे आयाम ऐसे हैं जिनको छुआ गया है। चाहे वह आउटडोर हो या इंडोर हर मटेरियल को यहां प्रदर्शित किया जाएगा।
कार्यक्रम में फाउंडेशन ऑफ बरेली आर्किटेक्चर्स के अध्यक्ष शलभ सक्सेना, सह अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह, सचिव रजनीश कमल, सह कोषाध्यक्ष प्रगल्प अजय, एक्सपो कोऑर्डिनेटर पवन भट्ट, अनुपम सक्सेना, निर्मल बिनटी, मिली, अनिल सक्सेना, योगेंद्र सक्सेना, नवनीत अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, विमल गुप्ता, अभिषेक अग्निहोत्री, अंतर सिंह, शुभांगी आदि लोग उपस्थित रहे।