बरेली। विशेष दल की पहचान बन चुके बुलडोजर को चुनाव आयोग ने इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों को दिए जाने वाले चुनाव चिह्न की सूची से बाहर कर दिया है। हालांकि इसके पीछे कोई खास कारण तो नहीं बताया गया है।
माना जा रहा है कि पिछले कुछ समय से बुलडोजर एक विशेषदल की पहचान बन गया है लिहाजा इसे हटाया गया है। वहीं रोड रोलर समेत शृंगार के कई सामान, बच्चों के खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सहित कई नए चुनाव चिह्न शामिल किए गए हैं।
बता दे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर निर्दलीय प्रत्याशियों को दिए जाने वाले चुनाव चिह्न की सूची अपलोड कर दी गई है। इस सूची में 190 चुनाव चिह्न हैं। इस बार सूचि में से बुलडोजर को बाहर कर दिया गया है। सूची में जूता चप्पल और जुराब भी शामिल है।
इस सूची में मोती का हार, चूड़ियां, कान की बाली आदि चिन्हों को जोडा गया है। सूची में दैनिक उपयोग से बाहर हो चुके सामान भी शामिल हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह के बताया कि निर्दलीय प्रत्याशियों को इसी सूची में से कोई चुनाव चिह्न दिया जाएगा।
सूची में खाने-पीने के सामान भी
बिस्कुट, डबल रोटी, केक, सेब, अंगूर, फलों की टोकरी, शिमला मिर्च, फूलगोभी, नारियल, अदरक, हरी मिर्च, कटहल, भिंडी, मूंगफली, मटर, आइसक्रीम, नूडल्स सूची में हैं। अखरोट, तरबूज भी चुनाव चिह्न की सूची में शामिल हैं। बेबी वॉकर, कैरम बोर्ड, शतरंज बोर्ड, कलर ट्रे ब्रश, हाथ गाड़ी, स्कूल का बस्ता, टॉफियां, लूडो, लंच बॉक्स, पेन स्टैंड, पेंसिल बॉक्स, शार्पनर भी चुनाव चिह्न के रूप में प्रयोग किए जाएंगे। हारमोनियम, सितार, बांसुरी, वायलिन भी इस सूची में मौजूद हैं।
चलन से बाहर लेकिन चुनाव चिह्न की सूची में अब भी दर्ज
चुनाव चिह्न की सूची में कुछ ऐसे निशान भी शामिल किए हैं जो वर्तमान में चलन से बाहर हो गए हैं। इनमें हाथ से चलने वाली चक्की, डोली, कुआं, टॉर्च, टेलीफोन, कलम की निब, मूसल खरल, टाइपराइटर, चारपाई, ब्लैक बोर्ड, चिमनी, ग्रामोफोन, लेटर बॉक्स सहित अन्य कई चीजें शामिल हैं।
आधुनिक उपकरण भी शामिल
चुनाव चिह्न की सूची से मोबाइल फोन को हटा दिया पर लैपटॉप, कंप्यूटर, माउस, कैल्कुलेटर, एयर कंडीशनर, सीसी कैमरा, ड्रिल मशीन, वैक्युम क्लीनर, पेन ड्राइव, ब्रेड टोस्टर, स्पैनर, स्टेपलर, स्टेथोस्कोप, एक्सटेंशन बोर्ड, माइक, रिमोट, मिक्सी, स्विच बोर्ड, सिरिंज, फ्राइंग पैन, हेडफोन, हेलमेट, रोबोट, हीटर, रूम कूलर, समेत कई अन्य चीजें शामिल की हैं।
यह भी पढ़ें: मुसीबत में फंसे केजरीवाल, मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा, छोड़ी पार्टी