51 लाख में बिका नमक के दाने से छोटा हैंड बैग

Top स्पेशल

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक बहुत ही छोटे बैग की तस्वीर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि इस बैग साइज एक नमक के दाने से भी छोटा है। इस बैग को देखने के लिए माइक्रोस्कोप की जरूरत होती है। उससे भी बड़ी बात यह है कि इस बैग को 51 लाख से भी अधिक की कीमत पर बेच दिया गया है।

दुनिया की जानी मानी महंगे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी लुई बिटॉन अपने बनए गए एक लग्जरी बैग के चलते सुर्खियों में है। बाजार में यह कंपनी अपने महंगे और लग्जरी प्रोडक्ट के लिए जानी जाती हैं। इस कंपनी के द्वारा बनाए गए हैँड बैग, कपड़े, परफियूम आदि प्रोडक्ट की कीमत करोड़ों में होती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर इस कंपनी का एक बैग सुर्खिया बटोर रहा हैं। दावा किया जा रहा है कि यह बैग लुई विटॉन का है। यह एक छोटा नमक के दाने के बराबर का एक बैग है जिस पर लुई विटॉन का लोगो लगा हुआ है।

एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार यह बैग लुई विटॉन कंपनी का नहीं है और न ही कंपनी ने इसे बनाया है। दरअसल, इस बैग को अमेरिका की एक आर्ट कलेक्टिव एमएससीएचएफ (MSCHF) ने बनाया है।

नमक के दोने के बराबर इस बैग की किमत 630000 डॉलर बताई जा रही है। जो की भारतीय रूपयों में करीब 51.6 लाख रुपये होती है। जानकारी के अनुसार सुई की नोक से निकल सकने वाला यह बैग जो की साइज में 657×222×700 माइक्रोमीटर है।

MSCHF कंपनी ने क्यो बनाया बैग

MSCHF दुनिया भर में अपनी अनोखी चीजें बनाने के लिए जाना जाता है वहीं जून महीने में सोशल मीडिया पर इस बैग की  तस्वीर सामने आई , तब यह खूब सुर्खियों में छाया था। सोशल मीडिया पर इस बैग की तस्वीरे खूब वायरल हुई।

जब लोगों ने पूछा इसमें क्या डालोगे

जब लोगों ने इस बारे में पूछा की आपने इसे क्या डालने के लिए बनाया है। दरअसल, लोगों की उत्सुकता यह जानने पर थी कि इसे खरीदने वाला इसका इस्तेमाल कैसे करेगा। एक यूजर ने लिखा इसकी शिपिंग कैसे होगी?

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *