ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि ने राजिंदर सिंह धट्ट को दिया पॉइंटस ऑफ लाइट अवार्ड

Top विदेश

ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अविभाजित भारतीय पूर्व सैनिक संघ के प्रेरणा स्त्रोत और द्वितीय विश्व युद्ध में लड़ने वाले अंतिम जीवित सिख सैनिक राजिंदर सिंह धट्ट को पॉइंटस ऑफ लाइट अवार्ड से सम्मानित किया है। उनको यह सम्मान उनकी असाधारण सेवा और ब्रिटिश भारतीय युद्ध के दिग्गजों को एक साथ लाने के अथक प्रयासों के लिए दिया गया।

गौरतलब हो कि 101 वर्षीय राजिंदर सिंह धट्ट अविभाजित भारतीय पूर्व सैनिक संघ को चलाते हैं। श्री धट्ट का जन्म 1921 में हुआ था और 1963 से वह दक्षिण-पश्चिम लंदन के हाउंस्लो में रह रहे हैं। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने उन्हे यह सम्मान गत बुधवार को दिया था।

कौन है राजिंदर सिंह धट्ट

राजिंदर सिंह धट्ट का जन्म 1921 में भारत के सिख परिवार में हुआ था। बिटिश के औपनिवेशिक काल के दौरान उन्होंने मित्र देशों की सेनाओं के साथ लड़ते हुए अपनी बहादुरी और लचीलापन का परिचय दिया था। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान धट्ट ब्रिटिश भारतीय सेना में शामिल हुए। उनकी वीरता को देखते हुए 1943 में उन्हें हवलदार से सार्जेंट मेजर के पद पर पदोन्नत कर दिया गया था। श्री धट्ट की वीरता और सेवा को देखते हुए उन्हें सुदूर पूर्व अभियान में भेजा गया। भारत के कोहिमा में की लडाई में उन्होंने महात्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 1963 में अविभाजित भारतीय पूर्व सैनिक संघ की स्थापना की। इस संगठन के माध्यम से उन्होंने युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों के बीच एकता, समर्थन और सौहार्द को बढ़ावा दिया।

सम्मान पाकर गदगद हुए राजिंदर सिंह धट्ट

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से सम्मान पाने के बाद धट्ट की खुशी का को ठिकाना नहीं था। खुशी से गदगद होते हुए उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री के हाथ से सम्मान पाना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री ने अविभाजित भारतीय पूर्व सैनिक संघ के महत्व और उसके प्रभाव को समझा।

क्या है पॉइंटस ऑफ लाइट अवार्ड

पॉइंटस ऑफ लाइट अवार्ड की शुरूआत 1990 में हुई थी। यह अवार्ड अंतरराष्ट्रीय गैर लाभकारी द्वारा दिया जाता है। इसका मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका के जॉर्जिया में है। यह अवार्ड उन लोगों को दिया जाता है जो समाज को सकारात्मक रूप से बदलने के लिए कार्य करते हैं और उनसे अन्य लोग भी प्रेरित होते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *