नव वर्ष का जश्न मना रहे अमेरिका के लुइसियाना राज्य के न्यू आर्लीन्स में एक वाहन भीड़ में घुस गया। वाहन रूकने के बाद आरोपी भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। जिससे 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। न्यू आर्लीन्स के मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इसे आतंकवादी हमला कहा है।
वहीं एफबीआई एजेंट ने मीडिया से कहा कि यह कोई आतंकवादी घटना है या नहीं इसकी जांच चल रही है। हालांकि, एफबीआई के न्यू आर्लीन्स कार्यालय की प्रभारी एलेथिया डंकन ने कहा, घटना स्थल पर एक परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) भी बरामद हुआ है।
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों के अनुसार पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद न्यू आर्लीन्स की घटना का संदिग्ध मारा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बुधवार को कहा कि शहर के फेमस बॉर्बन स्ट्रीट इलाके में एक कार लोगों के एक ग्रुप में घुस गई और उनको कुचल दिया। इसके बाद हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां चला दी। हादसे में अज्ञात संख्या में लोगों की मौत हुई है। वहीं कानून प्रवर्तन अधिकारियों के अनुसार पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद न्यू आर्लीन्स की घटना का संदिग्ध पुलिस मुठभेड में मारा गया।
पहले भीड़ पर चढ़या ट्रक फिर की गोलियां
चश्मदीदों के अनुसार एक पिकअप ट्रक भीड़ में लोगों को कुचलता हुआ घुस गया और उसके बाद ड्राइवर वाहन से बाहर निकलकर फायरिंग करने लगा, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। न्यू ऑरिलीन्स की आपातकालीन तैयारी एजेंसी ने पहले ही इस घटना की चेतावनी दी थी और लोगों को उस इलाके से दूर रहने के लिए कहा था।
सीबीएस न्यूज के हवाले से पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि एक कार ने लोगों के एक समूह को टक्कर मार दी। घायलों के बारे में पता नहीं है, लेकिन कुछ लोगों के मारे जाने की खबर है। यह घटना नए साल के दिन के शुरुआती घंटों में हुई, जब लोकप्रिय पर्यटन क्षेत्र में आमतौर पर चहल-पहल रहती है।
गवर्नर जेफ लैंड्री ने क्षेत्र से दूर रहने की दी सलाह
लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि सुबह बॉर्बन स्ट्रीट पर हिंसा की एक भयावह घटना घटी। साथ ही उन्होंने लोगों से उस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया जहां हमला हुआ था।
अमेरिका के न्यू आर्लीन्स के मेयर ने इस घटना को बताया आतंकी हमला
न्यू आर्लीन्स पुलिस ने कहा कि वह इस भीषण हादसे से निपट रहे हैं। एक कार ने कथित तौर पर लोगों को कुचला। वहीं दूसरी तरफ न्यू आर्लीन्स के मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इसे आतंकवादी हमला कहा है। मीडिया से बातचीत में कैंट्रेल ने कहा कि हमें पता है कि न्यू आरलीन्स शहर पर आतंकवादी हमला हुआ है। घटना की जांच चल रही है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार जानबूझकर लोगों पर चढ़ाया ट्रक
पुलिस अधीक्षक ऐनी किर्कपैट्रिक ने बताया कि हादसा शहर के सीजर्स सुपरडोम में आयोजित कॉलेज फुटबॉल क्वार्टरफाइनल ऑलस्टेट बाउल के शुरू होने से कुछ घंटे पहले हुआ। उस समय लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। आरोपी ने पिकअप ट्रक को तेजी से चलाते हुए बॉर्बन स्ट्रीट पर जश्न मना रहे लोगों की भीड़ पर चढ़ा दिया।
मरने वाले और घायल सभी स्थानीय निवासी हैं। इसमें कोई आगंतुक नहीं है। किर्कपैट्रिक ने बताया कि आरोपी ने लोगों की भीड़ पर जानबूझकर तेज गति से ट्रक चलाया।
यह भी पढ़ें: Plane Crash: विमान दुर्घटना की दृष्टि से भयावह रहा 2024 का आखिरी महीना, चौका देगा विमान हादसों का आंकड़ा