student

बरेली: छात्रा प्रकरण में एसएसपी ने अपनाया सख्त रूख, इंस्पेक्टर सहित हल्का इंचार्ज निलंबित

Top प्रदेश

बरेली। सीबीगंज क्षेत्र में 12वीं कक्षा की छात्रों को ट्रेन के सामने फेकने के मामले पर एसएसपी ने सख्त रूख अपनाया है। एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान ने लापरवाही के आरोप में सीबीगंज इंस्पेक्टर अशोक कम्बोज, हल्का इंचार्ज नितेश कुमार सहित दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही इस पूरे मामले की विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।

बता दे कि सीबीगंज थाना क्षेत्र की 12वीं की छात्रा को कोचिंग से लौटते समय शोहदों ने ट्रेन के आगे फेंक दिया था। जिससे उसका एक हाथ और दोनों पैर कट गए थे। वहीं दूसरी तरफ छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा के आत्महत्या करने की कोशिश करने की चर्चा भी चल रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के संज्ञान लेने के बाद से पुलिस इस पूरे मामले को काफी गंभीरता से ले रही है। पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है। छात्रा के परिवार वालों का कहना है कि एक शोहदा और उसका साथी छात्रा से छेड़छाड़ करता है।

छात्रा ने इस बात की जानकारी परिवार के लोगों को भी दी थी। जिसपर छात्रा के घर वालों ने आरोपियों के घरों पर इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन उसके बाद भी वह नहीं माने।

मंगलवार को छात्रा कोचिंग पड़ने गई थी। शाम को उन्हें सूचना मिली की खड़ौआ रेलवे क्रासिंग के पास वह लहूलुहान अवस्था में पड़ी है। उसके दोनों पैर और एक हाथ कटा हुआ था। लोगों ने जानकारी दी की दो युवकों उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड कर रहे थे। छात्रा द्वारा विरोध करने पर उसे ट्रेन के आगे फेंक दिया।

सीसीटीवी में छात्रा के साथ दिखा आरोपी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच कर रही पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। एक सीसीटीवी फुटेज में छात्रा के साथ आरोपी युवक भी दिखाई दे रहा है।

छात्रा को दी 5 लाख की आर्थिक सहायता

छात्रा को ट्रेन के सामने फेंकने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही शासन की ओर से छात्रा के इलाज के लिए उसे 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

डीएम और एसएसपी भी पहुंचे छात्रा का हाल देखने

छात्रा का हाल जानने कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी राजेश कुमार सिंह,  डीएम रविन्द्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चन्द्र भी छात्रा का हाल जानने भास्कर अस्पताल पहुंचे। डीएम रविन्द्र कुमार ने बताया की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही इंस्पेक्टर समेट अन्य को निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि छात्रा की हालत नाजुक है, बेहतर इलाज के लिए छात्रा को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है इसके लिए मेडिकल टीम काम कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *