बदरीनाथ

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा प्रारंभ

Top धर्म प्रदेश

देहरादून। छह माह के इंतजार के बाद रविवार की सुबह बदरीनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही चारों धामों की यात्रा आरंभ हो गई है। बता दें गढ़वाल हिमालय के चारधाम के नाम से बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मशहूर हैं।

केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के द्वारा अक्षय तृतीया के पर्व पर पहले ही खोले जा चुके हैं। बदरीनाथ के द्वारा खुलने के साथ ही चारो धामों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने बताया कि बदरीनाथ मंदिर के कपाट पूरे विधि विधान के साथ निर्धारित मुहूर्त पर खोले गए।

इस अवसर पर मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में भक्त मौजूद थे जो ‘जय बदरी विशाल’ का उद्घोष कर रहे थे। मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है, कपाट खुलने के बाद विशेष पूजा अर्चना की गई।

बदरीनाथ के द्वार खुलने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं को दी बधाई

बदरीनाथ धाम में ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई। हल्की बारिश के बीच सेना के बैंड एवं ढोल नगाड़ों की धुन पर स्थानीय महिलाओं के पारंपरिक संगीत और नृत्य ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पहले कुबेर जी, उद्धव जी एवं गाडू घड़ा को दक्षिण द्वार से मंदिर परिसर में लाया गया फिर मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी समेत अन्य पदधिकारियों, मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं की मौजूदगी में विधि विधान के साथ मंदिर के कपाट खोले गए।

इसके बाद रावल ने गर्भगृह में भगवान बदरीनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर के कपाट खुलने के एक दिन पहले से ही बदरीनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के बाद अब बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही सभी चारों धामों के कपाट खुल चुके हैं और चारधाम यात्रा पूरी तरह से शुरू हो गयी है ।

पिछले साल बदरीनाथ में दर्शन के लिए रिकार्ड 1839591 श्रद्धालु पहुंचे थे और लोगों के उत्साह को देखते हुए राज्य सरकार को इस बार और श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है । आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे तक सात लाख 37 हजार 885 श्रद्धालु बदरीनाथ के लिए अपना आनलाइन पंजीकरण करवा चुके थे ।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड: जंगल की आग बेकाबू, एनडीआरएफ के साथ वायु सेना से भी ली मद्द

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *