नोएडा। प्रेरणा शोध संस्थान न्यास द्वारा संचालित नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के विद्यार्थियों के लिए रविवार 21 जुलाई को प्रमाणपत्र वितरण एवं मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पूर्व में प्रशिक्षण ले चुके व वर्तमान में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थी अपने अभिभावक के साथ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार मटाले, अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि हम सब भारत माता की संतान हैं। इसलिए हम सभी समान हैं। इस प्रशिक्षण केंद्र की विशेषता यह है कि यहां परिवार जैसा वातावरण है। इसलिए छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा के साथ-साथ यहां संस्कार भी मिलता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल त्यागी ने की। उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों को प्रेरणा से मिले विचारों को सोशल मीडिया के जरिये आगे बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम में आये छात्र –छात्राओं ने नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की निदेशक मोनिका चौहान के सहयोगात्मक रवैये की तारीफ की।
वहीं कार्यक्रम में प्रीति दादू, प्रेरणा शोध संस्थान न्यास की अध्यक्षा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का मंच संचालन अनीता जोशी ने किया। कार्यक्रम में प्रेरणा मीडिया संस्थान के सेंटर की शिक्षिका अदिति सिंह और छलेरा गांव सेंटर की शिक्षिका मोनिका भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।
कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ करीब 100 लोगों ने सहभागिता की। वर्तमान बैच के करीब 28 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। गौरतलब है कि प्रेरणा मीडिया शोध संस्थान न्यास के नि:शुल्क कम्प्यूटर के दो केंद्र सेक्टर 62 नोएडा, और छलेरा गांव में संचालित होता है।
इन दोनों केंद्रों पर अब तक 280 विद्यार्थी प्रशिक्षण ले चुके हैं। गौरतलब है प्रेरणा शोध संस्थान न्यास, नोएडा द्वारा साल 2020 से नि:शुल्क कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: 50 साल पुराने पुलों का होगा निरीक्षण, तत्काल बंद होंगे असुरक्षित पुल