चुनाव

Bareilly News: चुनाव में लगाई जाएंगी बरेली रीजन की 462 बसें, ट्रेनों पर बढ़ेगा दबाव

प्रदेश

बरेली। लोकसभा चुनाव के चलते बस और ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पडेगा। चुनाव में बरेली रीजन की 462 बसें जाएंगी। जिसकी वजह से ट्रेनों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। चुनाव ड्यूटी के लिए रवानगी शुरू हो चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बरेली रीजन की 462 बसें चुनाव ड्यूटी पर लगाई गई हैं। जिसमें से 356 बसें अर्धसैनिक बलों और 86 बसों को होमगार्ड जवानों के लिए अधिग्रहीत किया गया है। इसके अतिरिक्त 20 अन्य बसों को भी चुनाव कार्य में लगाया गया है। इन बसों की वापसी एक जून को अंतिम चरण के मतदान के बाद होगी।

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव कार्य संपन्न कराने लिए मंडल में 4500 हल्के और भारी वाहनों की आवश्यकता है। आवश्यकता के अनुसार वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। सुरक्षा बलों के आवागमन में रोडवेज बसों का प्रयोग किया जाएगा। वहीं उड़नदस्तों प्रेक्षकों समेत अन्य टीमों के लिए 84 छोटे वाहन उपलब्ध करा दिए गए हैं।

बसों को चुनाव ड्यूटी में लगाने के कारण यात्रियों के लिए बसो की संख्या कम रहेगी जिसकी वजह से ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव ज्यादा रहेगा। जिसकी वजह से यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में अधिकारी किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए अनावश्यक यात्रा करने से बचने की सलाह दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार एक जून को अंतिम चरण के मतदान के बाद इन बसों की वापसी होगी।

बरेली के आस-पास कब हैं चुनाव

19 अप्रैल को पहले चरण में रामपुर और पीलीभीत में मतदान होना है। सात मई को तीसरे चरण में बरेली, बदायूं और आंवला में वोट डाले जाएंगे। चौथे चरण में 13 मई को शाहजहांपुर में मतदान होगा।

यह भी पढ़ें: सलमान खान के घर पर चली 5 राउंड फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने जिम्मेदारी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *