Salman Khan

सलमान खान के घर पर चली 5 राउंड फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने जिम्मेदारी

Top मनोरंजन

सलमान खान पर एक बार फिर से जानलेवा हमले की कोशिश हुई। रविवार तड़के करीब 4.50 बजे दो अज्ञात बाइकसवारों ने सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 5 राउंड फायरिंग की। इस हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। घटना की खबर मिलते ही सलमान के फैँस परेशान नजर आए। वहीं दूसरी तरफ फिल्म और राजनीति से जुड़ें लोग उनसे मिलने उनके घर पहुंचे। इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली है। वहीं सलमान ने इस विषय पर अभी तक कुछ नहीं बोला है लेकिन उनके पिता सलीम खान ने कहा है कि गैंगस्टर्स बस पब्लिसिटी चाहते हैं। यह हमला भी उसी का हिस्सा है।

मिली जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल की सुबह करीब 4.50 पर दो अज्ञात बाइक सवार सीसीटीवी में दिखे। उन्होंने सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 5 राउंड फायरिंग की। जिसमें से एक गोली नीचे गिर गई तीन दीवार पर और एक गोली बालकनी से घर के अंदर घुसी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

सलमान को मारने की कई बार दे चुका है धमकी

बता दें जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है। उसने एक इंटरव्यू में कहा था कि उसका उद्देश्य सलमान खान को मारना है। 14 अप्रैल को हुई इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में उसने कहा कि यह आखिरी चेतावनी है।

अपनी पोस्ट पर उसने आगे लिखा कि जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने ये तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो। यह पहली और आखिरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां घर पर नहीं चलेंगी।

यह भी पढ़ें : Pakistan: सरबजीत सिंह की हत्या करने वाला अमीर सरफराज की लाहौर में गोली मारकर हत्या

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि सलमान खान ने ‘हम साथ साथ हैं’की शूटिंग के दौरान काला हिरण का शिकार किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इसी के बाद से बिश्नोई समाज उनसे नाराज है। एक्टर से बिश्नोई गैंग ने कहा था कि अगर वो उनके कुल देवता के मंदिर में आकर माफी मांग लेंगे तो सब खत्म हो जाएगा।

धमकी के बाद सलमान ने बढ़ाई से अपनी सुरक्षा

बता दें कि सलमान खान को इससे पहले भी बिश्नोई गैंग से धमकी मिल चुकी है। पिछले साल एक्टर को ईमेल के जरिए बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी के बाद पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद एक्टर की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया था। वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सलमान ने बुलेट प्रूफ कार भी खरीदी थी।

पब्लिसिटी चाहता है गैंग

सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा है कि गैंगस्टर्स पब्लिसिटी पाने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सलमान खान की फैँस फालोइंग काफी है इस लिए गैंगस्टर्स पब्लिसिटी के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा हम सभी सुरक्षित है किसी प्रकार की चिंता की बात नहीं है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *