सचिन पायलट

Congress: रूठे नेताओं को मनाने के लिए कांग्रेस ने बनाई समिति, सचिन पायलट करेंगे निगरानी

Top प्रदेश

छत्तीसगढ़। पिछले कुछ समय से लगातार कांग्रेसी नेताओं के पार्टी छोड़ने के सिलसिले को देखते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक नया प्लान बनाया है। कांग्रेस ने रूठे हुए नेताओं को मनाने के लिए संवाद और संपर्क समिति का गठन किया है। यह समिति प्रदेश के सभी रूठे हुए नेताओं को मनाएगी। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रूठे हुए नेताओं के घर जाकर उनसे चर्चा करेगी। प्लान को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट भी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं।

गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से कांग्रेसी नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया था। कांग्रेस पार्टी को हुए इस नुक्सान को रोकने के लिए आठ अप्रैल को एक समिति का गठन किया गया था।

इस समिति को बनाने का उद्देश्य नाराज नेताओं को पार्टी छोड़ने से रोकना है। इस समिति में दो पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, छह पूर्व मंत्री, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष समेत पार्टी केसीनि यर नेताओं को शामिल किया गया है। कांग्रेस पार्टी ने समिति को लोकसभा वार जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने सभी नेताओं से अपने क्षेत्र में तैनात रहने के आदेश दिए हैं।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति बनने के दूसरे दिन ही समिति के सभी सदस्यों की बैठक हुई जिसमें आगामी रणनीति बनाई गई। समिति का मुख्य उद्देश्य पार्टी से नाराज नेताओ से संपर्क कर उनकी समस्या दूर करना और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बनाना है।

समिति में सभी वरिष्ठ नेताओं को स्थान दिया गया है। समिति के कुछ सदस्य कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट को समिति के कार्यों की जानकारी देते रहेगी। बताया जा रहा है कि सचिन पायलट इस पूरी समिति पर निगरानी रखेंगे।

यह भी पढ़ें : रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *