नई दिल्ली। देखा जाए तो दुनिया में बहुत सारे ब्रांड या कंपनिया है पर इन में कुछ ब्रांड या कंपनियां ऐसी है जिनके प्रोडक्ट का इस्तेमाल हम रोज करते हैं पर हमें अभी तक यह भी नहीं पता कि इस कंपनी या ब्रांड का मालिक कौन है या यह इंडियन है या बाहर की। कई बार तो ऐसा होता है कि आपके रोज इस्तेमाल में आने वाले 4 से 5 प्रोडक्ट का ब्रांड एक ही होता हैं और आप को इस के बारे में पता नहीं होता हैं। तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम आप को उन्हीं ब्रांड या कहे कंपनियों के बारे में बताएंगे।
oppo, vivo, oneplus, realme, iQOO
यह सब मोबाइल फोन के ब्रांड है जिन्हें आप सब बखूबी जानते हैं और हो सकता है इस्तेमाल भी करते हों। तो कभी आप ने सोचा आखिर कौन है इन ब्रांड के ओनर। आप को जान कर हैरानी होगी, इन सब ब्रांड का ओनर एक ही हैं। जी हां एक ही कंपनी है जो इन सब ब्रांड की मालीक हैं। इस कंपनी को हम BBK Electronics Corporation के नाम से जानते हैं। BBK Electronics Corporation यही कंपनी इन सभी मोबाइल ब्रांड को मालिक है।
k7 and quick heal antivirus
अपने कंपयुटर को वायरस से बचाने के लिए हम एंटीवायरस का इस्तेमाल करते हैं। एंटीवायरस का नाम सुनते ही हमारे दिमाग दो कंपनियों का नाम आता हैं। k7 and quick heal दोनों ही कंपनियों के मालिक भारतीय हैं। quick heal के मालिक कैलाश काटकर है और k7 के मालिक केशवर्धन जयरामन हैं। यह दोनों की कंपनियां भारतियों की हैं।
Titan Company
दुनिया में ऐसा कौन होगा जिस ने कभी हाथ पर घड़ी ना पहनी हो। बच्पन से लेकर अब तक एक कंपनी है जिस की बनाई हाथ की घंड़िया हमने पहनी है। जी हां टाइटन आप को पता होना चाहिए कि यह एक इंडियन ब्रांड है। जिसके मालिक N. Muruganandam हैं। रिस्ट वॉच मार्केट में इस का एक बहुत बढ़ा शेयर हैं। इसके कुछ अन्य ब्रांड भी है जिनमें fast track, sonata, tanisq आदि शामिल हैं।
Voltas
हमारे घर का इंवेटर हो या स्टेपलाइजर। इस ब्रांड के साथ हमारी पुनानी यादे जुड़ी हैं। इस कंपनी का कोई न कोई प्रोडक्ट आप के घर में जरूर होगा। दोस्तों आप को यह बात पता होनी चाहिए कि वोल्टास एक भारतीय ब्रांड है। जिसके मालिक प्रदीब बक्शी हैं। आज के समय में वोल्टास के कई सारे प्रोडक्ट मार्केट में आते है जिन में वाशिंग मशिन, एसी, कुलर, फ्रिज शामिल हैं।
Havells
हेवल्स इलेक्टॉनिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली भारतीय कंपनी है। जिसके मालिक किस्मत राए गुप्ता हैं। इस कंपनी को आज कौन नही जानता। इस कंपनी के तार, पंखे, इलेक्ट्रिक बोर्ड, स्विच आदि सामान आते हैं। देखा जाए तो यह भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट मैनुफैक्चरिंग कंपनी हैं।
Boat
इलेक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी बोट को आज कौन नहीं जानता। इसके स्पीकर्स और मोबाईल एक्सेसेरीज को आज हर कोई इस्तेमाल करता है। आपको जान कर खुशी होगी कि विदेशी प्रोडक्ट को कड़ी टक्कर देने वाली यह कंपनी एक भारतीय कंपनी है। जिसके मालिक अमन गुप्ता है। जी हैं ये वही है जिन्हें आपने शार्क टैंक में देखा हैं। आज यह कंपनी मार्केट का बहुत बड़ा हिस्सा है। यह कंपनी हेड फोन, ईयर फोन, स्पीकर्स, नेकबैड, आदि प्रोडक्ट खुद मैन्युफैक्चर करती हैं।
Prestige
जब बात रसोई की आती है तो अक्सर ही दिमाग में एक ही नाम आत है जी हां प्रेस्टीज आप को पता होना चाहिए वरसों से इस्तेमाल होने वाला यह ब्रांड एक भारतीय ब्रांड है। जिसके बारें में लोग नहीं जानते हैं। इस कंपनी के मालिक वेन्कता एन नारायणा हैं। आज यह प्रोडक्ट रसोई से संबंधित हर प्रोडक्ट बनाता है। आज यह कंपनी प्रेशर कुकर, मिक्सर, इंडक्शन आदि प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर करती हैं।
hcl
अगर आप कंपयूटर से संबंधित कोई कार्य करते है तो आपने इस कंपनी का नाम तो जरूर सुना होगा। दोस्तों असल में एचसीएल की फुल फार्म होती हैं हिन्दुस्तान कंपयूटर लिमिटिड। अब तो आप समझ गए होंगे यह एक भारतीय कंपनी हैं। जिस के मालिक शिव नादर हैं। कंपयूटर के क्षेत्र में इस कंपनी का विशेष स्थान हैं। मौजूदा समय में यह कंपनी कंपयूटर, लैपट्राप, टैबलेट मौन्युफैक्चर करती हैं।
Usha
दोस्तों आप ने हेवल्स कंपनी के बारे में जाना था। यह भी एक इलेक्ट्रोनिक्स मौन्युफैक्चरिंग कंपनी है। जो कि भारतीय है। इस कंपनी के मालिक दिनेश छाबड़ा हैं। यह कंपनी पंखे, प्रेस, कुलर, इंडक्शन आदि प्रोडक्ट बनाती है।
Asian Paints
इस कंपनी का नाम तो बच्चा बच्चा जानता है इस कंपनी ने भारत का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा किया है। कहा जाता है यह भारत कि इक्लौती ऐसी कंपनी है जहां सबसे ज्यादा इनोवेशन होते हैं। इस कंपनी के मालि अमित शहगल हैं।