online earning

ONLINE पैसे कमाने के तरीके, एक बार में संपूर्ण ज्ञान

टैकनोलजी Top

नई दिल्ली। वर्तमान में भारत विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन गया है। ऐसे में देश में बेरोजगारी की समस्या भी खूब बढ़ गई है। ऐसे में कई लोग इंटरनेट या online पैसा कमाने के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार गूगल पर सबसे अधिक सर्च करने वाला आप्शन भी यही है। आप को जानकर हैरानी होगी की देश वर्तमान में हजारों नहीं लाखों करोड़ो लोग ऑनलाइन काम करके करोड़ों रूपए कमा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकों के बारे में बात करेंगे।

youtube-youtube-inc-youtube-logo

Youtube पर चैनल बना कर

यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन पैसा कमाने के सबसे लोकप्रिय तरीका है। यूट्यूब गूगल का ही हिस्सा है। इसकी लोकप्रियता का अनुमान इसी बात से लगा सकते हैं कि इसके एक अरब से अधिक उपयोगकर्ता हैं।

यूट्यूब पर हम एडसेंस के अतिरिक्त Marketing और Sponsored Video के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं।

background-beverage-blog-blogger

ब्लॉगिंग कर पैसे कमाए

आज के डिजिटल युग में ब्लॉगिंग पैसा कमाने का शानदार और लोकप्रिय माध्यम है। इस के लिए आप एक ब्लॉग (वेब साइट) बना सकते है और उस पर रोज आर्टिकल डाल कर उस पर ऐड (विज्ञापन) चला कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। नई तकनीक आने के बाद से ब्लॉगिंग बहुत ही आसान हो गई है।

वर्तमान समय में ब्लॉगिंग वर्डप्रेस या ब्लॉगर पर शुरू कर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे केवल इंटरनेट के माध्यम से कही से भी कर सकते हैं। ब्लॉगिग में आप google adsense के साथ साथ affiliate marketing एवं sponsored post के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Sell Idea Author License Protect Buy Copyright

फोटो बेच कर कमाए

यदि आप को फोटो खीचने का शौक के है और साथ ही अच्छे फोटो खीचना भी आता है तो आप ऑनलाइन फोटो बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट है जहां आप अपनी खीची हुई फोटो को बेच कर पैसे कमा सकते है shutterstock, eyeem इसके कुछ उदाहारण हैं।

7254112652_1d4fd5da65_b

लोगों के लिए काम कर कमाए पैसे

इंटरनेट पर आप लोगों के लिए कई काम कर सकते है जैसे फोटो ऐडिंटिग, ग्रैफिक डिजाइन आदि। इसके बदले में लोग आप को पैसे देंगे इसके लिए आपको FIVER, UPWORK जैसी फ्री लेंस वेबसाइट पर जाकर साइन इन करना होगा।

download

कंपनी के प्रोडक्ट को बिकवा कर कमाए

कई ऐसी ई-कॉमर्स साईट है जो लोगों को उनसे सामान बिकवाने के बदले में कमीशन देती है इसे के लिए आप को ई-कॉमर्स साईट पर जाकर ऐफिलेट अकाउंट बनाना होगा।

pexels-andrea-piacquadio-838413

कोर्स बना कर बेचे

आज के समय में इंटरनेट पर पैसे कमाने के कई नए नए तरीके आ चुके है कई के बारे में तो आप जानते भी नहीं होंगे। अगर आप पढ़ा सकते है या किसी को आप समझा सकते है तो आप अपना कोर्स बना कर udemy, skillshare आदि वेब साइट पर उसे बेच कर पैसे कमा सकते है।

इसके लिए बस आप को अपना वीडियों रिकार्ड करना है और कोर्स बनाना है उसके बाद उस वीडियो को आप इन वेब साइट पर अपलोड कर सकते है जैसे ही कोई यूजर आप का कोर्स खरीदेगा। आपको आपके पैसे मिल जाएंगे। इस के साथ आपके पास कंपनी का सपोर्ट भी रहेंगा।

किताबे लिख कर कमाए

आप किताबे लिख कर भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको किताब लिखनी है और आज कई ऐसे प्लेटफार्म है जहां आप अपनी लिखी किताबों कि पीडीएफ को बेच कर पैसे कमा सकते है। एमाजॉन किन्डल, कुकु एफएम इस के कुछ उदाहरण हैं।

background-beverage-blog-blogger

डोमेन खीदकर कमाए

आज हर बिजनेस इंटरनेट पर आ चुका है और जो अभी तक नही है वो भी आ जाएगा। इंटरनेट पर काम करने के लिए आपके पास वेबसाइट होनी चाहिए और उस के लिए जरूरत पड़ती है डोमेन नेम की जो की आपके बिजनेस के नाम पर होता है।

कई कंपनियां इंटरनेट पर जाने से पहले कोई यूनिक नेम सर्च करती है। आप ऐसा ही कोई यूनिक नेम पहले से ही रजिस्टर करवा कर उसे सेलिंग पर लगा दे और उस के बाद आप को मुहं मांगी कीमत भी मिल सकती हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *