कल्कि 2898 एडी की पहली झलक देख हैरान हुए फैंस, बिग बी ने कहा उन्हें नहीं पता था कॉमिक-कॉन का मतलब

Top मनोरंजन

फिल्मों के दीवानों के लिए अच्छी खबर आ रही है। सुपर स्टार प्रभास कल्कि 2898 एडी में नजर आने वाले है बहुबली जैसी सुपर हिट मूवी में काम करने वाले प्रभास के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और खलनायक के रूप में कमल हासन होगे। यह एक साइंस फिक्शन ड्रामा मूवी होगी। रिलीज से पहले ही फैंस इस मूवी के लिए बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे है। इस सब के बीच महा नायक अमिताब बच्चन ने खुलासा किया है कि उन्हें कॉमिक-कॉन का मतलब नहीं पता है।

फिल्म की पहली झलक आई सामने

फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की पहली झलक का वीडियो जारी कर दी है। इस फिल्म को “कल्कि 2898 एडी” टाइटल दिया गया। यह फिल्म बाहुबली की तरह दो भागों में आएगी। फिल्म के पहले भाग में बाहुबली के समान सस्पेंस रहेगा जिसको फिल्म के दूसरे भाग में स्पष्ट किया जाएगा। यह फैंटेसी ड्रामा मूवी है। इसमें इंडियन सुपरहीरो क्रिएट किया गया है। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म हिन्दू धर्म के अंतिम अवतार भगवान कल्कि को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस फिल्म के हीरो प्रभास कल्कि के रूप में दिखाए गए हैं। जो बुरी ताकतों से लड़ता है। वहीं दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म में अलग अंदाज में दिखाई देगी।

2024 में रिलीज होगी फिल्म्

इस फिल्म में प्रभास को हिन्दू धर्म के अंतिम अवतार भगवान कल्कि के रूप में दिखाया जा रहा है। हालांकि इस फिल्म के वीडियो में कमल हासन और अमिताभ नजर नहीं आ रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है यह फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज हो जाएगी।

नहीं पता था कॉमिक-कॉन का मतलब

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि फिल्म् साइन करते समय उन्हें कॉमिक-कॉन का मतलब नहीं पता था। बाद में उनके बेटे ने उन्हें इस का मतलब बताया था।

दरअसल, बिग बी की मोस्ट अवेटेड फिल्म मैग्नम ओपस प्रतिष्ठित सैन डिएगो कॉमिक-कॉन 2023 में प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। बता दें कि अमिताभ को कॉमिक कॉन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और यह बात उन्होंने अपने बेटे से साझा की थी।

अपने एक इंटरव्यू में अमिताब बच्चन ने बताया था कि उन्हें कॉमिक कॉन के बारे में कुछ भी नहीं पता था। बाद में उनके बेटे अभिषेक ने उन्हें इस बारे में बताया था कि यह एक कार्यक्रम होता है। वहीं बिग बी ने अपने ब्लॉग पर अपनी और अपने बेटे की बातचीत का एक पोस्टर भी फैंस के साथ साझा किया था। इसमें उन्होंने लिखा था। प्रोजेक्ट के का पहला लुक अभी सैन डिएगो में कॉमिक-कॉन नामक इस विशाल फिल्म कार्यक्रम में जारी किया गया है। मुझे बिना किसी हिचकिचाहट के स्वीकार करना होगा कि मुझे नहीं पता था कि कॉमिक कॉन क्या है।

काम एवं स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते नहीं हो सके शामिल

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि काम और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते वह ‘सैन डिएगो कॉमिक-कोन’ में शामिल नहीं हो सके। जहां उनकी आगामी फिल्म ‘कल्कि 2898-एडी’ के शीर्षक के साथ ही उसकी पहली झलक पेश की गई। अमेरिका में कॉमिक-कोन में शुक्रवार को बच्चन की आगामी फिल्म की पहली झलक पेश की गई और उसके शीर्षक से पर्दा उठाया गया। पहले इस फिल्म का नाम ‘प्रोजेक्ट के’ था। इस मौके पर फिल्म के अभिनेता प्रभास, कमल हासन, निर्देशक नाग अश्विन और निर्माता वैजयंती मूवीज के सी. अश्विनी दत्त मौजूद थे।

वीडियो कॉल के माध्यम से समारोह में शामिल हुए बच्चन ने अपनी अनुपस्थिति का कारण अपने निजी ब्लॉग पर साझा किया। अभिताभ बच्चन ने कहा, ”यह फिल्म के निर्माताओं और उन सभी के लिए एक महान पल है, जो वहां फिल्म के पहले ‘लुक’ को रिलीज करने के लिए पहुंचे हैं। बिग बी ने कहा कि यह मानना पड़ेगा फिल्म का ‘फर्स्ट लुक’ बहुत शानदार है। फिल्म 12 जनवरी 2024 को तेलुगू, हिंदी, तमिल, मल्यालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में रिलीज होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *