देहरादून। पिछले कुछ समय से केदारनाथ घाम में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बर्फबारी से यात्रा व्यवस्था दुरूस्त करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 30 अप्रैल तक नया रजिस्ट्रेशन करने पर रोक लगा दी है।
केदारनाथ जी की डोली धाम में पहुंच गई है। 25 अप्रैल को विधि विधान के साथ कपाट भी खुल जाएंगे। लेकिन मौसम में यदि कोई परिवर्तन नहीं आया तो दर्शनथियों को दिक्कत हो सकती हैं।
अप्रैल के अंतिम सप्ताह में इतनी बर्फबारी के चलते यात्रा संबंधी व्यवस्थाएं बुरी तरफ प्रभावित हो रहीं हैं। अधिकारियों का कहना है कि बर्फबारी इतनी हो रही है कि बर्फबारी रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। जिसके कारण सभी व्यवस्थाएं प्रभावित हो रहीं हैं। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण यात्रियों के रूकने और खाने जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं करने में भी प्रशासन को खासा परेशानी हो रही है।
बर्फबारी के कारण फैली अव्यवस्था
गढ़वाल मंडल विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों के रूकने के लिए बनाए जा रहे टेंट बर्फबारी के चलते गिरते जा रहे हैं। इतना ही नहीं धाम को जाने वाले मार्ग से भी कई बार बर्फ हटाई जा चुकी है लेकिन भारी बर्फबारी के कारण मार्ग पर फिर से बर्फ जमा हा जा रही है। इतना ही नहीं मार्ग पर कई स्थानों पर हिमखंड भी टूट रहे हैं जिसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पूरी तैयारी के साथ करें यात्रा
22 अप्रैल से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल से खुल जाएंगे वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। ऐसे में पुलिस अधीक्षक डॉ बिशाखा भदाणे ने केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों से अनुरोध किया है कि खराब हो रहे मौसम को देखते हुए यात्री यात्रा साफ मौसम में ही शुरू करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए यात्री पर्याप्त गर्म कपडे लेकर ही यात्रा करे। साथ ही मौसम के पूर्व अनुमान देखते रहें।