बरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस वर्ष हाईस्कूल का परिणाम 89.78 प्रतिशत, वहीं 12वीं में 75.52 प्रतिशत रहा। परिणाम घोषित होते ही छात्र छात्राओं के चेहरे पर चमक आ गई।
हाई स्कूल की परीक्षा में प्रथम स्थान प्रियांशी सोनी प्राप्त किया। प्रियांशी ने 600 में से 590 अंक प्राप्त किए। वहीं 12वीं की परीक्षा में शुभ चपरा ने 500 में से 489 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। दोपहर से ही बच्चों के पास होने की खुशी में लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।