सुंदर पिचाई जो की दुनियां की जानी मानी कंपनी गूगल के सीईओ है उन्हों ने अपना पुश्तैनी घर जोकि अशोक नगर में स्थित था, बेच दिया है इसे खरीदने वाला और कोई नही बल्कि अभिनेता और निर्माता सी मणिकंदन है जिने आप सब बखूबी जानते होंगे।
जानकारी के अनुसार इस मामले में मणिकंदन ने बताया कि सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ होने के साथ साथ हमारे देश भारत का गैरव भी है जिस घर में वह रहते थे उसे खरीदना मेरे लिए भी गैरव की बात है। दोस्तों मणिकंदन ने पिचाई का घर खरीदने के लिए चार महीने तक इंतजार किया था क्योंकि पिचाई के पिता अमेरिका गए हुए थे।
मणिकंदन ने आगे कहा मैं सुंदर पिचाई के माता पिता की विनम्रता से बेहद प्रभावित हूं। सुंदर की मां ने खुद उन के लिए फिल्टर कॉफी बनाई। मणिकंदन के कहा कि घर के दस्तावेज देते समय सुंदर के पिता थोड़े टूट से गए क्योंकि यह उन की पहली संपत्ति थी।
20 साल की उम्र तक सुंदर इसही घर में रहे थे उन्होंने 1989 में IIT खड़गपुर करने के बाद इंजीनियरिंग में अपना करीयर बनाया और आगे चल कर गूगल के सीईओ बने।