battleground mobile india is back, PUBG वापस आ गया, भारत सरकार ने दी मंजूरी

टैकनोलजी Top

दोस्तों साल था 2018 बाजार में एक ऐसे ऑनलाइन गेम ने एंट्री मारी जिस ने गेमिंग इंड्रस्ट्री को बिल्कुल बदल कर रख दिया, जी हां हम बात कर रहे है player unknown battleground जिस हम Pubg के नाम से भी जानते है। इस ने बेहद कम समय में वो लोकप्रियता हसिल कर ली थी।

जिसे हासिल करने में गेमस को सालों का समय लगता हैं पर भारतीय यूजर्स के पर्सनल डाटा की सुरक्ष को देखते हुए सरकार ने इस पर प्रतिंबध लगा दिया था। जिस के बाद यह KRAFTON, Inc. India के नाम से दोबारा भारतीय बाजारों में आया था।

ये भी पढ़ें : वैश्विक आउटेज के कारण बंद पड़ा OpenAI का ChatGPT, परेशान हुए यूजर्स

जिस के बाद फिर इस पर प्रतिबंध लग गया पर अब खबर आ रही है की भारत सरकार ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को अनुमती तो दी है पर तीन महिने की इस में उसे परखा डेटा सुरक्षा की दृष्ट्री में परखा जाएगा इस के बाद अनुमती दी जाएगी।

दरअसल, KRAFTON, Inc. India के CEO सीन ह्यूनिल सोहन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) जल्द ही भारत में दोबारा शुरू किया जाएगा। भारतीय सरकार ने इस के संचालन के लिए उन्हें आज्ञा दे दी है। हम उन का आभार व्यक्त करते है। KRAFTON, Inc. India ने बताया कि पिछली बार गेम 100 मिलियन यूजर्स के लश्य को भी पर कर गया था। इसे इस मोकाम पर पहुंचाने में भारत में ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि डेटा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए KRAFTON, Inc. India को तीन महिनों के लिए मंजूरी दी गई है ताकी अभी उसे और परखा जाएगा। KRAFTON, Inc. India के CEO hisohn ने अपने बयान में कहा है कि BGMI का संचालन जल्द ही भारत में शुरू किया जाएगा भारतीय सरकार ने उन्हें अनुमती दे दी हैं।

दोस्तों भारत में 100 मिलियन यूजर्स होने के बाद भी BGMI को 2020 में भारत मे प्रतिबंदित कर दिया गया था। यह सब भरतीय यूजर्स के डेटा को सिक्योर करने के लिए किया गया था। साथ ही 100 से अधिक चीनी मोबाइल एप्स को भी बैन कर दिया गया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *