Israel-Iran: जाने इस्राइल-ईरान में से किस में है कितना दम, किस के पास हैं कौन-कौन से हथियार

विदेश Top

नई दिल्ली। ईरान के दूतावास पर हुए हमले के बाद से ही Israel-Iran (इस्राइल और ईरान) के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। ईरान दूतावास पर हुए हमले का आरोप इस्राइल पर लगा रहा है। लेकिन इस्राइल इसका विरोध कर रहा है। दूतावास पर हुए हमले के जवाब में ईरान ने इस्राइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमले कर रहा है। वहीं इस्राइल इसकी कड़ी प्रतिक्रिया देने की बात कर रहा है।

ईरान-इस्राइल: किसकी सेना है ज्यादा मजबूत/ Iran-Israel: whose army is stronger?

दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ते तनाव के कारण संपूर्ण विश्व दो धुरियों में बंटना शुरू हो गया है। तनाव के बीच दोनों ही देश अपनी सैन्य क्षमता और शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में सभी देश जानना चाहते हैं कि दोनों देशों में से कौन सा देश ज्यादा शक्तिशाली है और किस देश के पास कौन कौन से हथियार हैं।

बता दें कि मौजूदा मारक क्षमता के आधार पर ग्लोबल फायर पावर संस्था विश्व के सभी देशों की रैंकिंग जारी करती है। संस्था 60 से अधिक कारकों का उपयोग करके एक पावर इंडेक्स स्कोर बनाती है इसी के आधार पर वह सभी देशों की रैंकिंग जारी करती है। ग्लोबल फायर पावर संस्था की 2024 की रिपोर्ट के अनुसार ईरान की सैन्य क्षमता विश्व में 14वें स्थान पर है। संस्था ने ईरान को पावर इंडेक्स स्कोर में 0.2269 आंका है। संस्था के अनुसार 0.0000 स्कोर को परफेक्ट स्कोर माना जाता है।वहीं दूसरी तरफ संस्था ने इस्राइल की सैन्य क्षमता को 17वें स्थान पर रखा है। संस्था ने इस्राइल को पावरइंडेक्स में स्कोर 0.2596 दिए है।

ईरान के सैनिकों की संख्या / Iran’s troop numbers

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरान की सेना में 11.80 लाख सैनिक हैं। इनमें से छह लाख दस हजार सक्रिय सैनिक हैं जबकि तीन लाख पचास हजार रिजर्व सैनिक हैं। ईरान में 2लाख 20हजार अर्धसैनिक, 42 हजार वायु सेना कर्मी, 3लाख 50 हजार सैनिक और 18500 नौसैनिक हैं।

ईरान की कुल जनसंख्या /Total population of Iran

ईरान की कुल आबादी लगभग 8.7 करोड़ है। जिसमें से 56 प्रतिशत अर्थात 4.9 करोड़ मैन पावर है। जबकि 11लाख 80हजार सैनिक हैं।

इस्राइल के सैनिकों की संख्या /Israeli troop numbers

जानकारी के अनुसार इस्राइल में सैनिकों की संख्या 6लाख 70हजार है। इनमें से एक लाख 70हजार सक्रिय सैनिक हैं। जबकि 4लाख 65हजार रिजर्व सैनिक हैं। इस्राइल में अर्धसैनिकों की संख्या 35 हजार, वायु सेना कर्मी की संख्या 89 हजार, सैन्य कर्मी की संख्या 5.26 लाख और नौसैनिक की संख्या 19500 हैं।

इस्राइल की कुल जनसंख्या/ Total population of Israel

इस्राइल की कुल आबादी 90लाख है। जिसमें 42 प्रतिशत अर्थात 37 लाख मैन पावर हैं। जबकि 6.7 लाख सैनिक हैं।

ईरान के पास हथियार/ Iran has weapons

हथियारों की बात करें तो ईरान के पास 1996 टैंक है। इसके अतिरिक्त उनके पास 580 स्व-चालित तोपखाना, 2,050 टोड आर्टिलरी 65765 युद्धक वाहन और 775 मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर आर्टिलरी हैं।

स्राइल के पास हथिया/ Israel has possession

इस्राइल के पास हथियारों की बात करें तो इनके पास 1370 टैंक हैं। इसके अतिरिक्त इनके पास 650 स्व-चालित तोपखाना, 300 टोड आर्टिलरी, 43,407 युद्धक वाहन और 150 मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर आर्टिलरी हैं।

किसकी वायु सेना है कितनी ताकतवर/ Whose air force is so powerful?

ज्ञात हो कि दोनों ही देशों की सीमाएं आपस में नहीं मिलती है। दोनों ही देश हजारों मील दूर से आपस में युद्ध कर रहे हैं। ऐसे में दोनों देशों की वायु सेना की शक्ति काफी हदतक निर्णयक हो सकती है।

ईरान की वायु सेना/ Iranian Air Force

ईरान के पास 551 युद्धक विमानों का स्टॉक है। वहीं अगर लड़ाकू विमानों की बात करें तो ईराक के पास 186 लडाकू विमान, 129 हेलीकॉप्टर,13 हमलावर हेलीकॉप्टर और सात बेड़ा हैं।

इस्राइल की वायु सेना/ Israel air force

इस्राइल की वायु सेना की बात करें तो इस्राइल के पास 612 यु।क विमानों का स्टॉक है। वहीं लड़ाकू विमानों की बात करें तो इस्राइल के पास 241 लड़ाकू विमान, 146 हेलीकॉप्टर, 48 हमलावर हेलीकॉप्टर और 14 टैंकर बेड़ा हैं।

ईरान की नौसेना/ Iranian Navy

ईरान की नौसेना के पास 101 हथियार है। ईरान के पास सात मध्यम आकार के युद्धपोत, तीन छोटे आकार के युद्धपोत के साथ 19 पनडुब्बियां और 21 गश्ती जहाज हैं।

इस्राइल की नौसेना/ Israeli Navy

वहीं इस्राइल की नौसेना की क्षमता की बात करें तो इस्राइल के पास कुल 67 हथियार है। इस्राइल के पास 145 विमान वाहक, 7 कार्वेट, 5 पनडुब्बियां और 45 गश्ती जहाज हैं।

यह भी पढ़ें : Iran-Israel: ईरान ने कभी इस्राइल को दी थी मान्यता, जाने दोस्ती से दुश्मनी का इतिहास

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *