नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देश भर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षा रविवार को सम्पन्न हुई। इतिहास में पहली बार परीक्षा के दो घंटे बाद ही परीक्षा की आंसर की भी जारी हो गई।
जानकारी के अनुसार इस वर्ष नीट 2023 परीक्षा के लिए पूरे भारत में 499 केन्द्र बनाए गए थे इसके अतिरिक्त भारत के बाहर 14 शहरों में भी परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा पूर्व निर्धारित समय के अनुसार दोपहर 2 बजे शुरू हुई।
हालाकि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले ही परीक्षा केन्द्र में पहुंचने के लिए कहा गया था। नकल रोकने व अन्य प्रकार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समय 1.30 बजे सभी परीक्षा केन्द्रों के गेट बन्द कर दिए गए थे। इस वर्ष विभिन्न मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए 21 लाख से अधिक आवेदन आए थे।
पिछले कुछ सालों से नीट परीक्षा को लेकर लोगों में विशेष रूझान देखा जा रहा है। इसी कारण पिछले कुछ वर्षों से छात्रों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
नीट की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है। इस परीक्षा में बैठने के लिए छात्र सालों तैयारी करके परीक्षा के अप्लाई करते हैं। इस परीक्षा में प्रप्त अंकों के आधार पर ही मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिलता है। परीक्षा होने के दो घंटे बाद ही एक निजी एजुकेशन सेंटर द्वारा आंसर की जारी की गई है।
इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब इतनी जल्दी किसी ने आंसर की अपनी साइड पर डाली हो। ज्ञात हो कि यह आंसर की अपनी साइड पर डालने वाली कोई सरकारी या आधिकारिक साइड नहीं है। इसे केवल एक निजी एजुकेशन सेंटर ने डाली है।
एजुकेशन सेंटर वालों का कहना है कि इस आंसर की के माध्यम से परीक्षार्थियों को अपना आंकलन करने में सुविधा होगी जिससे वह भविष्य की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं।