दोस्तों किसी कंपनी का लोगों उस की पहचान होता है। कंपनी क लोगों को देख कर आप उस की प्रोफाइल का आईडिया लगा सकते है। यदी हम बड़ी बड़ी कंपनी या कहें ब्रांड के शुरुआती लोगों को उस के वर्तमान लोगों से तुलना करें तो हमें उस के पीछे की संघर्श की कहानी पता चलेगी, वह पहले कहां था और अब कहा पर हैं।
इन दिनों साोशल मीडिया पर ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है जिस में दुनिया के जाने माने ब्रांड के लोगों को पहले और अभी के परिवर्तन को दिखाया गया है हो सकता है इस में कई ब्रांड के प्रोडक्ट आप भी इस्तेमाल करते होंगे।
यह वीडियो Old VS new logos नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई है। जो की यूजर्स को बेहद पसंद आ रही है वीडियो में Lays, Firefox, Puma, Adidas, Burger king, Kfc आदि जाने माने ब्रांड के लोगों को पहले और अभी के अनुसार दिखाया गया है यूजर्स करे ये वीडियो वेहद पसंद आ रही है और वह इसे जमकर शेयर कर रहे है।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट किया वह पुराना Google लोगो मुझे पुरानी यादों से भर देता है, जब मैं छोटा बच्चा था तो Google का उपयोग करने के लिए इंटरनेट कैफे जाता था। वही एक अन्य यूजर ने कहा पुराने लोगो बेस्ट थे।