तमिलनाडु में शुक्रवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार हादसे के बाद ट्रेन के पांच डिब्बे बेपटरी हो गए। इस दुघटना में अब तक 20 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद सामने आए वीडियो में हादसे की जगह पर आग लगी हुई दिखाई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मैसूर-दरभंगा बागमति एक्सप्रेस (12578 ) तमिलनाडु के कवरापेट्टई में एक खड़ी हुई मालगाड़ी से टकरा गई है। बताया जा रहा है कि दुघटना शुक्रवार रात 8:50 बजे की है। जानकारी के अनुसासर एक्सप्रेस ट्रेन उसी पटरी पर पहले से खड़ी ट्रेन से टकराई है। इस दुर्घटना से मालगाड़ी को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। साथ ही कई यात्रियों के घायल होने की ख़बरें मिल रही हैं।
तमिलनाडु पुलिस के अनुसार एक्सप्रेस ट्रेन के दूसरी ट्रेन से टकराने के बाद आग लग गई है। रेलवे और स्थानीय पुलिस घायलों को निकालने के साथ आग बूझाने का भी प्रयास कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन दुर्घटना के कारण कम से कम पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। ट्रेन हादसे में कम से कम 20 लोग घायल हो गए हैं।
स्थानीय पुलिस और रेलवे द्वारा बचाव दल और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अभी तक मिली खबर के अनुसार इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: रेलवे की सुरक्षा पर केन्द्र गंभीर, NIA से ले रहा मदद, अलर्ट पर इंडियन रेलवे