संत गाडगे

बाबा संत गाडगे जयंती समारोह पर किया 101 महिलाओं को साड़ी का वितरण

प्रदेश

बरेली । बाबा संत गाडगे धोबी समाज सेवा समिति के तत्वाधान में बाबा संत गाडगे
149 जयंती कार्यक्रम अध्यक्ष कालीचरण दिवाकर ब समिति के अध्यक्ष संतोष दिवाकर के नेतृत्व में नई बस्ती सिठौरा बरेली मनाई गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजवीर सिंह ( प्राचार्य ) फरुखाबाद ,राजीव कुमार बुलंदशहर , अतिथि विनोद दिवाकर, ए आर वर्मा, राजकुमार, राजीव कुमार ओमकार सिंह, दिनकर, राकेश दिवाकर, ओमप्रकाश पूर्व ब्लॉक प्रमुख , छोटेलाल चौधरी , आर्य वर्मा , चंद्रपाल आर्य शान्ति विहार पार्षद , द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

कार्यक्रम में 101 गरीब महिलाओं को साड़ी का वितरण किया गया । अध्यक्ष संतोष दिवाकर ने दोनों संतों के सामाजिक योगदान को याद किया। संत गाडगे ने समाज में स्वच्छता और शिक्षा को बढ़ावा दिया। संत रविदास ने जातिवाद और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई।

उन्होंने समानता और प्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम में राजकुमार भारती , रमेश वर्मा , रामरतन फौजी , विजेंद्र सागर , रामचंद्र सागर , नितिन चौधरी , विजय दिवाकर , राजू दिवाकर , सुशील भास्कर , राजू मौर्य , मनोज यादव , सत्यवीर गौतम , आदेश दिवाकर , शैलेन्द्र दिवाकर , पिंटू दिवाकर , राधे श्याम दिवाकर , आदि उपस्थित रहे ।।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *