केजरीवाल और स्वाति

थमता नजर नहीं आ रहा केजरीवाल और स्वाति मालीवाल के बीच बवाल

Top प्रदेश

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबते कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट का बवाल फिलहाल थमता दिखाई नहीं दे रहा है।

कुछ समय पहले तक स्वाति मालीवाल के साथ न्याय की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल एक बार फिर अपने बयान से पलटते नजर आए। आरोपी बिभव कुमार के समर्थन में आने के बाद बवाल बढता ही रहा है। वहीं भाजपा इस बवाल का पूरा फायदा उठाने में लगी है।

मारपीट के आरोपी बिभव कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में आज सीएम केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी के नेता अपनी गिरफ्तारी देने के लिए बीजेपी हेड क्वार्टर की तरफ कूच किया। लेकिन उन्हें पुलिस ने पहले ही रोक दिया। इधर पुलिस भी इस मामले में तत्पर्ता दिखाते हुए एक बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के निवास पर पहुंची और सीसीटीवी का डीवीआर जब्त करके ले आई।

बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ड्राइंगरूम से स्वाति मालीवाल को लेकर शुरू हुआ बवाल थाने और कोर्ट से होते हुए अब सड़क पर पहुंच गया है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल अपने ऐलान के मुताबिक अपने बाकी विधायकों और पदाधिकारियों के साथ गिरफ्तारी देने के लिए अपने पार्टी दफ्तर से भाजपा मुख्यालय के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से पहले ही रोक लिया। इस दौरान आप नेताओं की पुलिस के साथ काफी हुज्जतबाजी भी हुई।

भाजपा दफ्तर कूच करने से पहले अरविंद केजरीवाल पार्टी दफ्तर पहुंचे, जहां वे केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर बरसे। इस दौरान उन्होंने वही पुराना आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया और इसके लिए केजरीवाल ने बकायदा टाइम लाइन भी बता दी।

इधर अरविंद केजरीवाल भाजपा का विरोध करने के लिए सड़क पर उतरे तो उधर सांसद स्वाति मालीवाल सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरने लगी। स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं, ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने सीसीटीवी फुटेज ग़ायब किए और फोन को फोर्मेट किया है।

स्वाति ने लगाया सीसीटीवी फुटेज को गायब करने का आरोप

स्वाति मालीवाल सीसीटीवी फुटेज को गायब करने और फोन को फार्मेट करने का आरोप लगा रही हैं, जिस पर दिल्ली पुलिस ने भी संज्ञान लेते हुए अपना शिकंजा और कस दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले में बिभव कुमार के खिलाफ सबूत नष्ट करने से जुड़ी धाराएं भी जोड़ने वाली है।

इधर केजरीवाल पार्टी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, उधर दिल्ली पुलिस उनके निवास पहुंच चुकी थी। दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री निवास से सीसीटीवी का डीवीआर जब्त करके ले आई है।

वहीं अरविंद केजरीवाल और स्वाति मालीवाल के आपसी विवाद ने भाजपा को अरविंद केजरीवाल पर हमला करने का एक और मौका दे दिया है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि केजरीवाल और मालीवाल को लेकर चल रहा ये बवाल जल्द थमने वाला नहीं है।

यह भी पढ़ें: Chardham Yatra: लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए सरकार सख्त, बिना पंजीकरण नहीं कर पाएंगे चारधाम यात्रा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *