बरेली। नाथ नगरी रक्तदान सेवा समिति समय समय पर नए नए तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इसी क्रम में समिति की सदस्य नीतू तिवारी ने अपनी शादी की वर्षगांठ के पेड़ लगा कर की।
समिति के सदस्य राहुल तिवारी ने बताया कि कोरोना ने हमे पेड़ों की उपयोगिता को समझाया है। उन्होंने बताया की कोरोना के बाद से ही समय समय पर समिति द्वारा रक्तदान शिविर के साथ पेड़ पौधे लगाने का कार्य भी किया जाता रहा है। इसी क्रम में अब जन्मदिन के साथ साथ अब शादी की सालग्रह पर भी समिति द्वारा पेड़ लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में रक्तदान सेवा समिति कि सदस्य नीतू तिवरी ने अपनी शादी की वर्षगांठ के अवसर पर अलखनाथ मंदिर के प्रांगण में चंदन का पौधा लगाया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शुभांगी, तरुण अग्रवाल, आशीष पाण्डेय तथा राहुल तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बाबा सलोने जी ने किया।