upes university

यूपीईएस यूनिवर्सिटी की पहली स्टार्टअप अवार्ड सेरेमनी संपन्न, 593 छात्रों ने लिया हिस्सा 

Top प्रदेश

देहरादून। यूपीईएस यूनिवर्सिटी के रनवे स्टार्टअप कैफे में पहला अवार्ड सेरेमनी 66 लिब्रा डिजाइन कंपनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में देशभर के तीन सौ से अधिक कॉलेजों के 593 छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सर्वश्रेठ 13 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

बता दे यूपीईएस यूनिवर्सिटी के रनवे स्टार्टअप कैफे में यह पहला अवार्ड सेरेमनी का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में देशभर के 300 से अधिक कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया था। कार्यक्रम में सभी विजयी छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर कंपनी के डायरेक्टर इप्सिता मजूमदार ने बताया कि यह कंपनी स्टार्टअप इंडिया प्रोजेक्ट है इसका रजस्टेशन उत्तराखंड में भी स्टार्टअप इंडिया में किया गया है। देशभर के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने इंडिया डिजाइन चैलेंज में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा के माध्यम से उन्होंने कई प्रकार के प्रोजेक्ट तैयार किए।

श्री मजूमदार ने बताया कि कंपनी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कंपनी और छात्रों के इस प्रयास से भारत में एक नई पहल की शुरूआत हुई है। उन्होंने बताया कि कंपनी स्टार्टअप इंडिया के तहत कई कार्य कर रही है। जिसकी समय समय पर लोगों द्वारा सराहना की जाती है।

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉक्टर सुनील राय ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर बधाई देते हुए विजयी विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भारत अब न्यू इंडिया की तरफ बढ़ रहा है।

वैश्विक पटल पर भारत अपना परचम लहरा रहा है। भारत के छात्रा विदेशों में जाकर अपने हुनर से देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का युवा नई क्रांति ला रहा है जिससे भारत का सर्वागीण विकास होगा। भारत का यही युवा आने वाले समय में भारत की नीव को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *