AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से आप क्या समझते है। इसे आप कई तरीकों से देख सकते है, कुछ लोग इसे भविष्य की टेक्नोलॉजी के रूप में देखते है तो कुछ लोगों का मानना है यह हमारी नौकरी ले लेगा फिर हमारा क्या होगा। क्या AI सच में आप की नौकरी ले लेगा इस बात में कितनी सच्चाई है चलिए आज इस आर्टिकल में हम इस बात का पता लगाते हैं।
दोस्तों इस बात में सच्चाई तो है AI आप की नौकरी ले सकता है आने वाला समय टेक्नोलॉजी का है, कुछ समय पहले तक हम सोचते थे की अब सारा काम रोबोट करेंगे जो की अब सच होता दिख रहा हैं। AI ऐसे कई काम चुट्कियों में कर सकता है जिस में किसी व्यक्ति को काफि समय लग सकता है यह थोड़ा चिंताजनक विषय तो है।
गूगल के एंप्लॉए ने भी जताई चिंता
दोस्तों बीते दिनों खबर आई थी की AI के गॉडफादर कहे जाने वाले जेफ्री हिंटन ने गूगल से इस्तीफा दे दिया है। जेफ्री ने अपने एक बयान में कहा कि AI की खोज करना उन की सबसे बड़ी भूल थी, AI के गॉडफादर कहे जाने वाले लफ्री ने आगे कहा AI टूल की वजह से गलत जानकारी का चलन तेज होता जा रहा है। हो सकता है आने वाले समय में लोग AI का गलत इस्तेमाल करें उन्हो रोकना भी किसी चुनौती से कम नही होगा।
AI कुछ ही समय में कर सकता है कई लोगों के काम
दोस्तों जानकारी के अनुसार कई सारे काम कर सकता है जिस के लिए पूरी टीम की जरूरत होती थी। AI सरकार के लिए 46 प्रतिशत से अधिक प्रशासनिक काम कर सकता है जिस के लिए कई लोगों की जरूरत होती थी। AI आर्टिश्तों को भी परेशान कर सकता है, AI डीजिटल पेटिंग चुटकी बजाते ही बना सकता है, गाने लिख सकता हैं।
फोटो बना सकता है दोस्तों चिंता की बात यह है कि यह किसी की कला की नकल भी कर सकता है, एक बार इस ने एक स्टैंडअप कमेडियन के स्टाईल में पूरी स्क्रित्ट लिख डाली थी। जो की हुबहु इस ही कमेंडियन का स्टाईल था।
क्या सच में चली जाएगी नौकरी
दरअसल, इस के बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है पर आप को भविष्य के बारे में थोड़ा सचेत रहने की जरूरत तो हैं। इस के लिए आप AI के स्टेबल डिफ्यूजन को ले कसते है। इस में मात्र कमांड देने से आप किसी भी प्रकार की इमेंज बना सकते है।
चलिए कल्पना कीजिए, आप एक कंपनी है और आप को अपने बैनर एैड के लिए एक मॉडल की फोटो चाहिए जिस में किसी का कॉपीराइट ना हो, इस के लिए आप किसी फोटो ग्राफ्री वाली एजेंसी पर जा सकते है जो कि आप के लिए मॉडल का शूट कर देंगे और उस के लिए आप को उस एजेंसी को पैसे देने होगे। वहीं अगर आप वैसा ही फोटो AI के द्वारा बना सकते है इस के लिए बस आप को कुछ कमांड देनी है और वैसा ही फोटो AI आप के लिए बना देगा वैसा ही नही उस से भी अच्छा और कम पैसों में
अब हो सकता है कि आप सोच रहे हो फोटो एजेंसी अपने कम पैसों में काम करेंगी, लेकिन कही न कही उस का भी खर्चा तो होता ही है उसे भी तो पूरा करना हैं और पैसे कम करना इस का समाधान नही है। AI कई ऐसे काम कर सकता है जिसे करने ने पूरी टीम लगती है वो भी कम समय में तो इसे कम आकने की गल्ती तो बिल्कुल ना करें।
क्या है विशेषज्ञों की राय
इस मामले में चौकाने वाली बात यह है कि विशेषज्ञों का अनुमान भी AI के सामने फीका नजर आ रहा है। दोस्तों विशेषज्ञों का मानना था। AI आने के बाद पहले उन लोगों की नौकरी जाएगी जो की निचले स्तर पर काम रक रहे है जैसे, डाटाएंट्री, मैनेजमेंट, टेस्टिंग आदि पर यहां तों मामला उल्टा हो गया। पहले तो ऊपर के स्तर वालों की नौकरी जा रही ऊपर के स्तर का मतलब जो क्रिएटिव जॉब है।
इस से कंटेंट राइटर्स की नौकरी पर भी खतरा मंडरा रहा है हो इस समय लोग AI के जरिए कंटेंट तो लिख् ही रहे है आने वाले समय में यह बड़े पैमाने पर हो सकता हैं। पत्रकार को भी इस से खतरा हो सकता हैं, देशों की सरकारें इसे और आगे बड़ा रही है और ये सही भी है क्योंकि हम बदलते समय के साथ बदलना होगा भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी कहा था। हम भारत में AI हब बनाना चाहते हैं।
इस लिस्ट में कई ऐसी जॉब है जिने व्यक्ति बिना स्किल के नही कर सकता वह AI चुट्कियों में कर देता है यहां तो विशषज्ञों की नौकरी खुद खतरे में है दोस्त, आगे आप खुद समझदार हैं।