योगी

ट्रांसपोर्ट नगर हादसे पर सख्त हुए योगी, जांच के दिए निदेश

Top प्रदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम एक 3 मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। इस आदसे में 22 घंटे बाद भी रेस्क्यू जारी रहा। टीम स्निफर डॉग्स की मदद से मलबे में यह सुनिश्चित कर रही है कि कहीं और कोई दबा तो नहीं है।

अभी तक किसी के भी लापता होने की सूचना नहीं है। अब इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री सीएम योगी सख्त नजर आ रहे है। खबरों के अनुसार रविवार को लोकबंधु अस्पताल में घायलों से मुलाकात करने के बाद उन्होंने इस हादसे की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित की है। इसका अध्यक्ष गृह विभाग के सचिव डॉ. संजीव गुप्ता को बनाया गया है।

8 लोगों की जा चुकी जान, बिल्डिंग मालिक के खिलाफ केस दर्ज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि टीम जल्द-जल्द इस हादसे के कारणों का पता लगाकर उत्तर प्रदेश शासन को अपनी रिपोर्ट सौपें। गृह विभाग के सचिव डॉ. संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में बनाई गई टीम में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के सचिव बलकार सिंह और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को सदस्य बनाया गया है।

बता दें अब तक इस हादसे में 8 लोग की जान जा चुकी है। वहीं 27 लोग घायल हुए है। प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिवार वालों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता राशि देने का एलान किया है। ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज एमके सिंह की तहरीर पर हरमिलाप बिल्डिंग के मालिक राकेश सिंघल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

FIR में आरोप लगाया गया है कि बिल्डिंग के निर्माण के दौरान पैसे बचाने के उद्देश्य से घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिससे इमारत कुछ ही समय में जर्जर हो गई। यह भी बताया गया है कि बिल्डिंग मालिक राकेश सिंघल को इस समस्या की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज किया, जिसके परिणामस्वरूप पूरी इमारत अचानक गिर गई।

यह भी पढ़ें: लोको पायलट की समझदारी से टला बड़ा हादसा, क्या आतंकवादियों के निशाने पर है भारतीय रेल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *