football

11 नहीं अब 2 खिलाड़ियों के साथ खेले फुटबॉल

Top मनोरंजन

फुटबॉल तो सभी ने अपने जीवन में कभी-ना-कभी तो खोला ही होगा, अगर कोई आप से पूछे कि फुटबॉल कैसे खेला जाता है और उस में कितने खिलाड़ी होते है तो आप क्या जवाब देंगे। जाहिर है आप कहेगे यह 11 खिलाड़ियों वाला खेल है इसमें खिलाड़ी 110-120 यार्ड के ग्राउंड पर एक फुटबॉल को नेट में डालने की कोशिश करते है, पर शायद अब ट्रेंड बदल चुका है। अब फुटबॉल ग्राउंड पर नहीं घर पर खेली जाती है और इसे 11 नही सिर्फ 2 खिलाड़ी खेलते है।

सोशल मीडिया पर इस टेबल फुटबॉल की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जानकारी के अनुसार यह टेबल फुटबॉल जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इसे खेलने के लिए दो लोग आमने सामने बैठ जाते है और अपने पैरों से एक बॉल को नेट में डाल रहे है। गैर करने वाली बात यह है कि टेबल के उपर कोल्ड ड्रिंग और खाने का सामान पड़ा देखा जा सकता है यानी आप खेलते खेलते कुछ खां भी सकते है।

इस वीडियो को Figen नाम के चैनल पर शेयर किया गया है इस वीडियो पर अब तक 4 मिलीयन व्यूज हो चुके है वीडियो पर यूजर्स कई मजेदार कमेंट कर रहे है एक यूजर ने कहा इससे मेरे पैर का व्यायाम हो जाएगा। वहीं दूसरे यूजर ने कहा इस तरह खेलोगे तो रोनाल्डो बनाम मेस्सी के बारे में क्या।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *