मस्क की नई एआई कंपनी लॉन्च, ब्रह्मांड की वास्तविक प्रकृति समझने की करेंगे कोशिश

Top टेक्नोलॉजी

स्पेसएक्स और टेस्ला जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक ऐलन मस्क ट्विटर के अधिग्रहण के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए थे। जिसके बाद उन्होंने ट्विटर के सीईओ का कार्यभार छोड़ दिया ताकी वह अपनी बाकी की कंपनियों पर अपना ध्यान केंद्रित कर सके। अब एलन ने एक बड़ा एलान किया है। मस्क ने नई एआई कंपनी, एक्सएआई की शुरुआत करने की घोषणा की। जानकारी के अनुसार मस्क और उनकी टीम शुक्रवार को लाइव ट्विटर स्पेस चैट में इस मामले में अधिक जानकारी साझा करेंगे।

बताया जा रहा है कि एक्सएआई में कार्य करने वाली टीम डीपमाइंड, ओपनएआई, गूगल रिसर्च, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च, ट्विटर और टेस्ला के पूर्व छात्र हैं।

गौरतलब हो कि यह खबर अप्रैल में सुनने में आ गई थी कि मस्क एक नई कंपनी शुरू कर सकते है। वहीं एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार  मस्क ने एनवीडिया से हजारों जीपीयू प्रोसेसर हासिल किए थे। एलन द्वारा फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में एक नए एआई टूल के लिए अपनी योजनाओं के बारें में बताया था। वहीं एक्सएआई के सह-संस्थापक ग्रेग यांग के अनुसार, स्टार्टअप एआई के एक पहलू “डीप लर्निंग के गणित” पर ध्यान देगा और एआई को अगले स्तर पर ले जाने के लिए “बड़े तंत्रिका नेटवर्क के लिए ‘हर चीज का सिद्धांत’ विकसित करेगा।” स्तर।” मार्च में मस्क ने कुछ वित्तीय फाइलिंग में ट्विटर का नाम बदलकर “एक्स कॉर्प” कर दिया था, लेकिन एक्सएआई की वेबसाइट पर, कंपनी ने एक्स कॉर्प से अलग होने का उल्लेख करते हुए कहा कि यह “एक्स (ट्विटर), टेस्ला और अन्य के साथ मिलकर काम करेगी।” कंपनियां हमारे मिशन की दिशा में प्रगति करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *