बरेली। बच्चों की सोच को विकसित करने के उद्देश्य से पुरानी पुलिस लाइन स्थित पुलिस मॉर्डन स्कूल में ‘उड़ान द’ एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्र व छात्राओं ने आर्ट, क्राफ्ट, विज्ञान और गणित पर आधारित प्रोजेक्ट बनाकर अपनी प्रतिभा को साबित किया।
पुलिस मॉर्डन स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर किरन देवी ने कहा कि बच्चों के बैद्धिक स्तर को बढ़ाने के लिए स्कूल द्वारा समय समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इन कार्यक्रमों के कारण स्कूल के बच्चों के बैद्धिक स्तर में काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों बच्चों की वैज्ञानिक सोच भी विकसित होती है। बच्चों को पढ़ाई के प्रति आकर्षत करने में इस प्रकार के आयोजन काफी कारगर होते हैं।
उन्होंने बताया कि बच्चों ने अपनी पसंद के अनुसार आर्ट, क्राफ्ट, विज्ञान और गणित पर आधारित प्रोजेक्ट बनाए। इन प्रोजेक्टों को बनाने के लिए बच्चों ने खूब बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि बच्चों के प्रोजेक्टों ने सभी का मन मोह लिया। इससे अन्य बच्चों को भी बहुत कुछ सीखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलित करके की। इस अवसर पर अवंतिका सिंह, रक्षिता सिंह, मीना गुप्ता, यामिनी मिश्रा, पूजा कंचन, सीमा भल्ला, वंदना सिंह के साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ कार्यक्रम में मौजूद रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों के कार्य की प्रशंसा की।