pramendra maheshwari

Bareilly News: डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने सोशल मीडिया पर की भड़काऊ पोस्ट, रिपोर्ट दर्ज

प्रदेश

इजराइल और हमास के बीच युद्ध को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की बाढ़ सी आ गई है। जिस पर आए दिन रिपोर्ट भी दर्ज हो रही है। बावजूद इसके कई संभ्रांत लोग भी इस विवाद में कूदते जा रहे हैं। ताजा मामला बरेली के जाने-माने अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी के भड़काऊ पोस्ट का है। पुलिस ने धर्म विशेष की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गौरतलब हो कि गंगाचरण आर्यवर्धन अस्पताल के डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी के मोबाइल नंबर से एक भड़काऊ पोस्ट हो गई। देखते ही देखते पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। डॉ. प्रमेश माहेश्वरी की पोस्ट से नाराज धर्म विशेष के लोगों ने इस पर अपनी नाराजगी जताई।

शुक्रवार को जमात रजा ए मुस्तफ के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली जाकर कोतवाल से डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की करने के लिए पत्र दिया। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कर्मचारी की गलती से हुई पोस्ट

डॉ. प्रमेंद्र महेश्वरी ने कहा कि वह किसी भी धर्म का अपमान नहीं करते हैं। उनके ऊपर लगाए गए आरोप गलत हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया को हैंडल करने के लिए उन्होंने एक कर्मचारी को नियुक्त कर रखा था। गलती से उस कर्मचारी ने कही से आए मैसेज को फॉरवर्ड कर दिया।

उन्होंने बताया जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली तुरंत ही पोस्ट को हटा दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया की गलती करने वाले कर्मचारी को भी तत्काल नौकरी से निकाल दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *