बरेली: Youtube देखकर बनाया तमंचा, गिरफ्तार

प्रदेश

बरेली, दुर्ग दृष्टि। एक तरफ जहां इंटरनेट युवाओं के लिए कुछ सीखने का सबसे अच्छा जरीया बन कर उभरा है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल भी कर रहे है ताजा मामला बहेड़ी से सामने आ रहा है जहां एक युवक ने यूट्यूब (Youtube) पर देखकर अवैध बंदूक फैक्ट्री ही शुरू कर दी।

जानकारी मिलते ही पुलिस ने फैक्ट्री चला रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से पुलिस ने रायफल, बंदूक, तमंचे सहित 4 बने व 3 अधबने अवैध शस्त्र मय शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बहेड़ी पुलिस को सूचना मिली की गांव भैना में अवैध हथियारों की फैक्ट्री चल रही है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से पुलिस को रायफल, बंदूक, तमंचे सहित 4 बने व 3 अधबने अवैध शस्त्र मय शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद हुए है।

पुलिस द्वारा पूछ-ताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह पड़ा लिखा नहीं है लेकिन फोन पर यूट्यूब देखकर तमंचा बनाना सीख गया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह पिछले एक साल से वीडियो देखकर तमंचा बनना रहा था।

उसने वीडियो देखकर सिंगल बैरल बंदूक, 12 बोर व रायफल, 315 बोर तमंचा तैयार किया है। वह इन्हें बेचकर मोटी कमाई करता था। पुलिस ने उसके मोबाइल में यूट्यूब पर तमंचे बनाने की वीडियो भी उसकी मोबाइल हिस्ट्री से निकाली है।

यह भी पढ़ें : बरेली: अज्ञात ट्रक ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, तीन घायल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *