नई दिल्ली। बिटकॉइन या क्रिप्टो करेंसी के बारे में लगभग सभी लोगों ने सुना होगा। हालांकि इस समय बिटकॉइन अपने सबसे बुरे समय से गुजर रही है। बिटकॉइन या अन्य किसी भी क्रिप्टो करेंसी के विषय में कोई भी पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता। समय के साथ इसके मूल्य में उतार चढ़ाव आता रहता है। अनुमान के अनुसार वर्तमान में बिटकॉइन का बाजार 615.8 बिलियन डालर से अधिक है।
क्या है बिटकॉइन
बिटकॉइन एक अवास्तविक करेंसी है। अन्य शब्दों में कहें तो बिटकॉइन का कोई सिक्का या नोट नहीं होता है यह केवल वर्चुअल रूप से ही होती है वास्तविकता में इस प्रकार का कोई नोट या सिक्का नहीं होता है।
बिटकॉइन को क्रिप्टोकरेंसी भी कहा जाता है क्योंकि इसका भुगतान क्रिप्टोग्राफी के माध्यम से किया जाता है। हालांकि कई लोग इसे भविष्य की करेंसी के रूप में भी देखते हैं। बिटकॉइन की शुरूआत 2009 में हुई थी।
कैसे होता है लेन-देन
बिटकॉइन के सभी लेन देन के लिए उपभोक्ता को एक निजी पासवर्ड (key) के माध्यम से भेजना पडता है। जिसे दुनियाभर में फैले नेटवर्क के माध्यम से सत्यापित किया जाता है। यह भुगतान अन्य डेबिट या क्रेडिट कार्ड के भुगतान के विलकुल विपरीत हैं। आभासी मुद्रा होने के कारण इसका लेनदेन केवल ऑनलाइन ही किया जाता है।
कैसे बनती है बिटकॉइन
बिटकॉइन एक आभासी मुद्रा होती है। इसे निजी तौर पर बनाया जाता है। इसे बनाने की प्रक्रिया को माइनिंग कहा जाता है। इसे बनाने के लिए एक विशेष प्रकार के सॉफटवेयर की आवश्यकता होती है। इसे बनाने के लिए बिजली आपूर्ति के अतिरिक्त बेहतर प्रोसेसर की आवश्यकता होती है। एक रिपोर्ट के में अनुमान लगाया गयाह है कि कुल 21 मिलियन बिटकॉइन का खनन किया जा सकता है। जबकि अब तक 16 मिलियन से अधिक बिटकॉइन का खनन किया जा चुका है।
कितनी सुरक्षित है बिटकॉइन
बिटकॉइन की कीमत प्रतिदिन बदलती रहती है। इसलिए इसकी कीमत का अनुमान लगापाना बहुत मुश्किल है। इसके साथ ही अभी तक यह नहीं पता लग पाया है कि इस मुद्रा का निर्माण किसने किया है तथा कई देशों ने इसे स्वीकृति नहीं दी है। इस कारण इसके अस्तित्व को लेकर हमेशा भय बना रहता है।
वहीं दूसरी तरफ इसका लेन देन एक ऐप के माध्यम से होता है। यदि किसी भी कारण से सर्वर से अपकी फाइल हट जाती है या आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो ऐसे में सारा पैसा खोने का डर बना रहता है। एक रिपोर्ट के अनुसार कई लोग लाखों के बिटकॉइन केवल पासवर्ड भूलने के कारण गवा चुके हैं।