elon musk, twitter

आखिर करना क्या चाहते है ELON MUSK!, TWITTER में हो रहे लगातार बदलाव

Top टैकनोलजी

नई दिल्ली। बिजनेसमैन और दुनिया के जाने माने लोगों में से एक एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया हैं। तभी से एलन और ट्विटर सुर्खियों में बना हुआ है इस की सबसे बड़ी वजह एलन के द्वारा किए गए अजीबोगरीब बयान व फैसले है। एलन के द्वारा ट्विटर अधिग्रहण करने के बाद नई नई खबरें सामने आई पहले ट्विटर के ऑफिस में वॉशरूम की परेशानी, उस के बाद भारतीय मूल के ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को हटा दिया गया।

बीते दिनों खबर आ रही थी की एलन twitter में से W को हटा रहे हैं जिस के बाद लोगों ने इस का खूब मजाक बनाया था। उस के बाद एलन ने कहा कि अब आपे को ट्विटर पर कोई भी आर्टिकल पढ़ने के लिए या किसी लिंक पर क्लिक करने के लिए भी शुल्क देना होगा।

इस के कुछ समय बाद ट्विटर के चिड़िया वाले आइकन को बदल कर वह कुत्ते का आइकन लगा दिया गया। इस के बाद एलन ने एक बड़ा एलान कर दिया अब से ब्लू टिक के लिए यूजर्स को 900 रुपय प्रति माह तक देने पड़ेंगे दोस्तों बात सिर्फ पैसे देने पर ही खत्म नही होती ब्लू टिक लेने के लिए आप को ट्विटर को एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी पूरा करना पड़ेगा इस की कार्यवाही जल्द ही शुरू होगी जिस के बाद यूजर्स मे हड़कंप मच गया।

बीते दिनों एलन ने कई बड़े नामों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया जिस के बाद इस की काफी आलोचना हुई दोस्तों भारत में भी कई बड़े नामों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया जिन में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, राहुल गांधी आदि शामिल थे।

कहानी यहीं खत्म नही होती सोमवार को एक और एलन कर दिया एलन ने कहा वह उन अकाउंट को बंद कर रहे है जिन पर को ट्वीट नही आता है और जो लंबे समय से सक्रिय नहीं हैं। ट्विटर के खेमे में इतने कुछ हो रहा है कुछ लोगों को तो यह सब पब्लिसिटी के लिए हो रहा है ऐसा लग रहा है पर एलन मस्क एक बिजनेस मैन है इस के अलावा भी उन की कई सारी कंपनियां है जिन में टेस्ला, स्पेसएक्स जैसी प्रभावशाली कंपनियाँ भी शामिल हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *