Chatgpt vs google

Chatgpt के विरुद्ध गूगल ने मार्केट में उतारा Google Bard, जानें दोनों में से कौन है बेहतर

Top टैकनोलजी

दोस्तों जब से AI का बाजार में आया है तभी से सभी का इंटरनेट को देखने का नजरिया बदल गया है। आज AI की मदद से मुश्किल से मुश्किल का आसानी से किया जा सकता है फिर चाहे वे डिजिटल पेंटिंग बनाना हो या आर्टिकल लिखना सब कुछ AI हमारे लिए कर सकता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में मेडिकल से लेकर डिफेंस तक हर जगह AI का इस्तेमाल किया जाएगा। वैसे देखा जाए तो इस विषय में सभी की अपनी अलग-अलग राए हो सकती हैं। AI के क्षेत्र में OPENAI कंपनी ने 30 November 2022 को अपना एक प्रोडक्ट बाजार में उतारा था।

जिसे आज हम सब CHATGPT के नाम से जानते हैं। इस के आने के बाद से ही ये कयास लगाए जाने लगे थे। कि गूगल भी अपना CHATBOT जल्द ही बाजार में उतारेगा। जो की 10 मई को गूगल के द्वारा आयोजित हुए इवेंट के दौरान हो गया। गूगल ने अपना चैटबॉट Google Bard बाजार में उतार की तैयारी कर ली हैं।

जो की जल्द ही यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा। Google Bard को वर्तमान समय में भारत समेत 180 से ज्यादा देशों में उपलब्ध करा दिया गया है। google bard को chatgpt का कंपटीटर कहा जा सकता है। दोस्तों google bard को चलाने के लिए आप को bard.google.com पर जाना होगा, इस के बाद आप को एक डायलॉग बॉक्स मिलेगा जो कहेंगा कि चैटबॉट का अभी परीक्षण किया जा रहा है।

इसके बाद आप को ‘ट्राई बार्ड’ का विकल्प मिलेगा इस के बाद आपको ट्राई बार्ड वाले बटन पर क्लिक करना है। हालांकि इस शुरूआत में सिर्फ Uk और usa में ही उपलब्ध कराया गया था अभी यह भारत में भी शुरु हो जाएगा।

google bard कैसे है Chatgpt से कैसे अलग है?

दरअसल, इस मामले में दोनों में सबसे बड़ा फर्क तो ये है कि चैटजीपीटी का टेटा सिर्फ सितंबर 2021 तक ही अपडेट है जबकि बर्ड का डेटा हमेशा ही अपडेट रहता हैं। Google बार्ड किसी प्रशन पर कई उदाहरण दे सकता हैं। जिस से यूजर्स को फैसला लेने से पहले उस पर विचार कर सकते हैं। वहीं चैटजीपीटी उत्तर टाइप करने के अधिक स्वाभाविक तरीके का अनुसरण करता है। जैसे-जैसे आप उसे कमांड देते है वो उसे फोलों करता हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *