girls student

छात्राओं को दी सुरक्षा व सशक्तिकरण की जानकारी

प्रदेश

बरेली। एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट के तत्ववधान में शुक्रवार को आर्य समाज कन्या इंटर कॉलेज सुन्दरी नवाबगंज में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को सुरक्षा व सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान एंटी करप्शन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय बहादुर सक्सेना ने बताया कि आज के समय जागरूक रहना बहुत जरूरी है। आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है, कालेज आते या जाते समय यदि कोई आप से कोई छेड़छाड़ करता है या आप को परेशान करता है तो आप डरें नहीं आप इसकी जानकारी 181 पर दें।

इस नंबर पर दी गई सभी जानकारी गोपनीय रखी जाती हैं और उस व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही की जाती है। इस पूरी कार्यवाही के दौरान आपका नाम कही भी उजागर नहीं होता है। इस कारण किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है। एक छोटी सी फोन काल आपको किसी भी खतरे से बाहर निकाल सकती है।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष कमलजीत सिंह ने छात्राओं को  सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबर जैसे 112, 102, 1098, 1090, 1076, 181, 1930, 108, आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जैसे निराश्रित पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मातृत्व वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान कार्यक्रम में एंटी क्राइम एंटी करप्शन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय बहादुर सक्सेना, प्रदेश अध्यक्ष कमलजीत सिंह, जिला सचिव शहादत हुसैन, सौरभ, आरती, रति राम, कालेज के प्रधानाचार्य जयदीप गंगवार ने पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कालेज के टीचर व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *