बरेली। श्री रामजन्म भूमि मंदिर (अयोध्या दिवस) के भूमि पूजन दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर मानस सेवा समिति द्वारा लगातार दूसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 114 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
संभव अस्पताल में मानव सेवाय समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर से पूर्व अखंड रामायाण का पाठ आरंभ किया गया। उसके बाद 10 बजे से रक्तदान शिविर शुरू किया जो शाम 5 बजे तक चला। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान मानव सेवा समिति के संस्थापक डॉ. बृजेश यादव ने कहा कि पिछले 500 सालों में राम मंदिर के लिए लाखों लोगों ने अपना रक्त बहाया था। उनके इसी बलिदान को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिससे लोगों को जीवन दान दिया जा सके।
उन्होंने बताया कि लगातार दूसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस वर्ष 114 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। श्री राम के बताए मार्ग पर चलते हुए दूसरों की सेवा करने के लिए ही मानस सेवा समिति की स्थापना की गई है। डॉ. बृजेश यादव ने कहा कि सनातन धर्म पूर्ण रूप से वैज्ञानिक और सभी जीवों के हितों की बात करता है। भगवान राम के आर्दशों पर चलते हुए मानव सेवा समिति लगातार कार्य कर रही है। इस अवसर पर डॉ. प्रवीण त्रिपाठी, कृपाल सिंह, संदीप, सौरभ, धूम सिंह यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।