Nandiksha Foundation

नंदीक्षा फाउंडेशन ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में किया सुंदर कांड पाठ का आयोजन

प्रदेश

बरेली। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या जी मे श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे श्री राधा-कृष्ण मंदिर, मढीनाथ एवं नंदीक्षा वेलफेयर फांउडेशन के संयुक्त तत्वावधान मे श्री सुंदर कांड पाठ , दीपोत्सव व प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे हजारो की संख्या मे भक्तो ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम लला व श्री हनुमान जी का विधिवत पूजन एवं महाभिषेक द्वारा हुआ।तत्पश्चात श्री सुंदर कांड का संगीतमय पाठ किया गया। इसके पश्चात आरती , दीपोत्सव व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर नंदीक्षा वेलफेयर फांउडेशन की नन्दा राणा ने कहा आज का दिन समस्त सनातनियों के गर्व का दिन है। जब भगवान राम का 500 वर्ष के बाद उनकी जन्मस्थली पर मंदिर का निर्माण हुआ है और श्री राम के लला रूप में प्राण प्रतिष्ठा की गई है। राम मंदिर निर्माण के साथ ही लोगों में सदगुणों का संचार शुरू हो गया है। एक बार फिर रामराज्य वापस आएगा।

नन्दा राणा ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हम आज यह दिन देख पा रहे है। राम मंदिर की स्थापना के साथ ही लोगों में रामराज्य की भावना प्रवल होती जा रही है। यदि इसी प्रकार का माहौल रहा तो शीघ्र ही भारत एक बार फिर से विश्व गुरू बन जाएगा।

इस अवसर पर मोनू पाण्डेय ने कहा कि यह हमारा सौभग्य है कि हमे यह दिन देखने को मिल रहा है। राम लला का मंदिर बनवाने के लिए लाखों लोगों ने अपनी जा न्योछावर कर दी। पिछले 500 वर्षों से राम मंदिर बनवाने के लिए लोग संघर्ष करते चले आ रहे है। 500 वर्षों के बाद यह भाग्यशाली दिन आया है। हम स्वयं को भाग्यशाली बनानते है जो हमे यह दिन देखने का मिला।

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से मोनू पाण्डेय, महंत विशाल गिरि , नन्दा राणा , सचिन पाठक, संतोष मौर्य एडवोकेट, आयुष सक्सेना , शिवम आर्या पार्षद, शैलेन्द्र मिश्रा सहित हजारो की संख्या मे भक्त उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *