Nazar Dosh: नजर दोष लगने पर आती है तरक्की में रुकावट, जाने वैज्ञानिक कारण और उपाय

Top स्पेशल

अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाना या फिर अचानक से रोजगार में गिरावट आ जाने जैसी समस्याओं को ज्योतिष शास्त्र में नजर लगना, बुरी नजर या नजर दोष कहा जाता है। अमूमन नजर लगने को नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है। वहीं एनर्जी साइंस के अनुसार नकारात्मक ऊर्जा के प्रभ्राव से कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है।

कई वर्षो से लगातार एनर्जी साइंस पर कार्य करने वाले इनर इस्माइल केयर ग्रुप के निदेशक व लाइफ आर्ट एक्सपर्ट विशेष कुमार के अनुसार पूरे ब्रह्मांड में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही प्रकार की ऊर्जा होती हैं। जब किसी भी व्यक्ति को नजर लगती है तो उसे नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है।

बताते चलें एनर्जी साइंस के माध्यम से अब तक विशेष कुमार हजारों लोगों को एनर्जी साइंस के सेशन दें चुके हैं जिससे व्यक्ति के जीवन में जबरदस्त रूप से सकारात्मक परिवर्तन आया है। कई रिसर्चों से यह साफ हो चुका है कि किसी भी व्यक्ति की सोच, स्वभाव और सम्पर्क का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है।

यदि किसी व्यक्ति का औरा (आभामंडल) कमजोर है, तो नकारात्मक ऊर्जा का उस पर सबसे अधिक प्रभाव पडता है वहीं यदि किसी व्यक्ति का औरा मजबूत होता है तो नकारात्मक ऊर्जा का उस पर जल्दी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। इसे हम व्यक्ति की इम्यूनिटी पावर के उदाहरण से आसानी से समझ सकते हैं।

विशेष कुमार के अनुसार नजर लगने के कारण जीवन में सकारात्मक ऊर्जा ठहर जाती है जिसकी वजह से व्यक्ति की प्रगति में रूकावट आ जाती है। साधारण तौर पर देखा गया है कि नजर लगने के कारण या कहे नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव से अक्सर व्यक्ति बीमार भी रहने लगता है तरक्की में भी रूकावट आने लगती है, मन अकारण अशांत रहने लगता है जिसकी वजह से सारी चीजें खराब होने लगती है।

नजर लगने के लक्षण:

विशेष कुमार के अनुसार नजर लगने का प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति पर अलग अलग होता है जिसमें से कुछ निम्न है-

आंखों के नीचे भारीपन महसूस होना

साधारण तौर पर देखा गया है कि नजर लगने का सबसे पहले आंखों के ऊपर भारी पन महसूस होने लगता है। छोटे बच्चों में यह लक्षण सबसे अधिक देखा जाता है। यदि गौर से देखा जाए तो नजर लगने पर बच्चों की आंख के नीचे हल्की सी सूजन आ जाती है। नजर लगने के कारण बच्चे का स्वास्थ्य अचानक खराब हो जाता है बच्चे गुमसुम हो जाते हैं खाना छोड़ देते हैं रोने लगते हैं चिड़चिड़े जिद्दी हो जाते हैं और कई मर्तबा ऐसा भी देखा जाता है किसी भी डाक्टर की दवा का कोई असर नहीं होता है। कई बार देखा गया है।

गर्दन पर भारीपन महसूस होना

कई व्यक्तियों को नजर लगने के कारण गर्दन पर भी भारीपन महसूस होता है। ऐसा होने पर व्यक्ति के सिर में हर समय दर्द सा रहता है तथा सिर दर्द की कोई भी दवा काम नहीं करती है।

पैरों में भारीपन महसूस होना

जब नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह अधिक होता है तो व्यक्ति के पूरे शरीर में दर्द रहता है विशेष रूप से पैरों में। ऐसा होने पर व्यक्ति का मन किसी भी कार्य में नहीं लगता है।

घर के सदस्यों के बीच आपसी कलह बढ़ जाना

कई स्थानों पर देखा गया है कि नजर लग जाने के कारण खुशहाल परिवार में अचानक से कलह बढ़ जाती है। इतना ही नहीं घर में बीमारी हमेशा बनी रहती है साथ ही सारा धन बीमारियों पर खर्च होता है। घर में हंसी खुशी का माहौल धीरे धीरे कलह ओर क्लेश में बदलता जाता है।

नजर दोष दूर करने के उपाए:

नमक को नजर दोष या नकारात्मकता दूर करने के सबसे अचूक उपाय माना जाता है। नजर लगे व्यक्ति को नमक मिले पानी से नहलाने से नजर दोष समाप्त हो जाता है। इसके साथ ही औरा को मजबूत करने के लिए प्राणायाम प्रतिदिन करना चाहिए। प्राणायामों में भ्रस्तिका प्राणायाम सबसे अधिक उपयोगी माना जाता है क्योकि इससे प्राण ऊर्जा मजबूत होगी। प्राण ऊर्जा मजबूत होगी तो जल्दी नजर की ऊर्जा आप पर असर नहीं डाल पाएगी।

ये भी पढ़ें : Eye Flu: आई फ्लू पर दिल्ली पुलिस की अनोखी पहल, जारी किया वीडियो

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *