चैटजीपीटी

OpenAI: ओपनएआई ने चैटजीपीटी में पेश किया नया इंटरफेस, आसान हो जाएगा ये काम

Top देश स्पेशल

ओपनएआई ने चैटजीपीटी में एक नया एआई टूल पेश किया है। इसको चैटजीपीटी का नया इंटरफेस कहा जा रहा है और इसका नाम कैनवास (Canvas) है। राइटिंग और कोडिंग को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए ओपनएआई ने इसे तैयार किया है। इसके जरिए यूजर्स अपनी चैट के बगल में एक वर्कस्पेस विंडो की तरह काम कर सकते हैं। कैनवास के अंदर ही यूजर्स टेक्स्ट को जेनरेट और एडिट कर सकते हैं। साथ ही आसानी से कोडिंग का काम भी किया जा सकता है।

चैटजीपीटी दावा किया है कि इस नए इंटरफेस कैनवास में कई सारी सुविधाएं मिलेंगी। इसमें एडिट, रिराइटिंग और कमेंट्स को जोड़ा जा सकेगा। इस तरह से यूजर्स पहले से बेहतर तरीके से अपने काम को और अधिक नियंत्रिण कर पाएंगे। जानकारी के अनुसार कैनवास इंटरफेस को फिलहाल बीटा वर्जन में रोलआउट किया गया है, जिसका फायदा चैटजीपीटी प्लस और टीम्स यूजर्स को मिलेगा।

चैटजीटीपी के इस फीचर से यूजर्स का होगा फायदा

एआई टूल की मद्द से ओपनएआई ने एडिटेबल वर्कस्पेस में इसे बेहतर बनाने की कोशिश की है। यूजर्स को इसके अलावा अन्य फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें यूजर्स को आर्टिफेक्ट और कोडिंग असिस्टेंट कर्सर की सुविधा भी दी जाएगी। ओपनएआई के चैटजीपीटी में अभी भी एआई प्रोजेक्ट्स के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। वहीं, कैनवास में यूजर्स आसानी से एक प्रोम्प्ट के जरिए ईमेल और कोड जेनरेट करने के लिए कह सकते हैं। 

टेलर्ड फीचर

कैनवास वास्तविक समय में टेक्स्ट को एडिट करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही ट्यून, भाषा और लंबाई को भी एडजेस्ट कर सकेगा। टेलर्ड कोडिंग टूल्स के माध्यम से कोड एरर को ठीक किया जा सकता है। ओपनएआई आने वाले समय में इस फीचर को यूजर्स को मुफ्त में देगी। ऐसे में यूजर्स आसानी राइटिंग और कोडिंग का मुश्किल काम कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Navratri 2024: नवरात्रि में क्यों खेला जाता है गरबा और डांडिया, जानें क्या है महत्व

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *