brahman sangharsh samiti

अयोध्या में परशुराम मंदिर समेत कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

प्रदेश

दिल्ली। अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के बैनर तले भारी संख्या में लोगों ने पांच मांगों को लेकर दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। समिति के सदस्य और आम लोग पांच मांगों को लेकर काफी समय से सक्रिय हैं।

अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति पिछले काफी समय से ब्राह्मणों के हित के लिए काम करती आ रही है। इसी क्रम में दिल्ली के धरना स्थल जंतर मंतर पर समिति के लोगों ने धरना दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संपूर्ण देश से हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंचे।

बता दे समिति के सदस्य पिछले काफी समय से पांच मांगों को लेकर सक्रिय है और सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने के धरना प्रदर्शन कर रही है। उनकी प्रमुख मांगों में आर्थिक आधार पर आरक्षण को पूरे देश में लागू करना, सवर्ण आयोग का गठन, सामान्य नागरिक संहिता पूरे देश में एक साथ लागू हो, भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस (अक्षय तृतीया) पर सार्वजनिक अवकाश एवं अयोध्या में भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बने शामिल है।

इन्हीं मांगों को लेकर अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति ने शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया। सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ हिस्सा लेने वाले भारतीय सवर्ण संघ के राष्ट्रीय महासचिव पंडित साधु तिवारी ने कहा कि हम भारत की एकजुटता के लिए कार्य कर रहे हैं।

जिसमें सवर्ण समाज के मुख्य मुद्दों का देशहित में समाधान हो। धरने में भारतीय सवर्ण संघ के राष्ट्रीय महासचिव राधेश्याम उर्फ साधु तिवारी, तरूण, प्रवेश भारद्वाज, सुरेंद्र चतुर्वेदी, राकेश ओझा, डीएन तिवारी, विशाल शर्मा, बृजेश पांडेय, उपेन्द्र तिवारी, महेंद्र पाण्डेय के अलावा आम जनमानस भी बड़ी संख्या में धरने में शामिल रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *