SANDEEP MAHESHWARI VS VIVEK BINDRA Controversy, इस वीडियो की वजह से हुई पूरी कॉन्ट्रोवर्सी, जानें क्‍या है पूरा मामला

Top टेक्नोलॉजी

SANDEEP MAHESHWARI VS VIVEK BINDRA Controversy: यू तो यूट्यूब पर अक्सर ही कॉन्ट्रोवर्सी होती रहती है। कई बार बड़े यूट्यूबर्स में किसी न किसी बात के चलते विवाद हो जाता है। जिसके बाद वह यूट्यूबस अपने-अपने चौनल पर एक दूसरे के खिलाफ वीडियों या कम्युनिटी पोस्ट डालते है कई बार तो यह विवाद इतना बढ़ जाता है कि बात एफआईआर तक पहुंच जाती है। ऐसा ही कुछ अब हमारे लाइफ गुरु संदीप महेशवरी और बिजनेस गुर विवेक बिंद्रा के बीच हो रहा है। बता दें यह दोनों की यूट्यूब पर बेहद ही बड़ा सब्सक्राइबर बेस होल्ड करते है।

संदीप महेश्वरी क यूट्यूब पर 28.2M subscribers है। वहीं स्टूटेंड के लिए यह चैनल किसी संजीवनी से कम नहीं है संदीप सर, अपने चैनल पर मोटीवेशन, डिप्रेशन को कैसे हैडिल करे, स्टूटेड लाइफ में आने वाली परेशानी आदि पर यूथ को मोटीवेट करते है और लाइफ लौसन भी देते है। सच बताउं तो मैं भी संदीप सर, को 3 साल से देख रहा है। वहीं दूसरी तरफ विवेक बिंद्रा जो की बिजनेस सिखाते है। एंटरपैन्योरशिप, बिजनेस, मोटीवेशन आदि पर बात करते है।

बिजनेस की दुनिया में विवेक बिंद्रा भी एक जाना माना नाम है। बताया जाता है कि उन के नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यूट्यूब पर विवेक बिंद्रा के 21.4M subscribers है। इसके साथ ही यह भारत का ही नहीं पूरी दुनिया का जाना माना बिजनेस संबंधी यूट्यूब चैनल है।

https://www.youtube.com/watch?v=yxTuj__LXJU&t=470s
sandeep maheshwari

क्या है पूरा मामला, कहां से हुई शुरुआत

दरअसल, पूरा मामला तब शुरु हुआ जब 11 Dec 2023 को संदीप सर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसका टाइटल था बिग स्कैम एक्सपोस (BIG SCAM EXPOSED) दरअसल, संदीप सर बिजनेस मास्‍टरी नाम की एक बिजनेस सीरीज चला रहे है। 10 मिनट की इस वीडियो में देखा गया कि एक स्टूडेट ने बताया कि वह एक बेहद बड़े यूट्युबर है, मैंने सोचा मैं इनसे बिजनेस सीख सकता हूं। मैने जब वह जॉइन किया तो मेरी जो एक्पैक्टेशन थी उसको लेकर वहां ऐसा कुछ भी नहीं था।

जिसके बाद संदीप सर ने उससे पूछा आप ने वहा कितने पैसे दिए जिसके जवाब में स्टूडेंट ने कहा मैने 50 हजार दिए थे। इसके बाद संदीप सर ने उससे पूछा तो आप को इसमें दिक्कत क्या आ रही है। वहीं स्टूटेंड ने इसके जवाब में कहा कि वो कोर्स के बारे में जिस तरह से बताया गया था जिस तरह से मार्केटिंग की गई थी वैसा कुछ नहीं था बताया गया था कि आपको बिजनेस मैन बना देंगे पर वहां माइड को डायवर्ड कर सेल्स मैंन बना रहे है।

जिसके बाद संदीप महेश्वरी ने कहा कि उसका मतलब आने वाले ने वह कोर्स लिया और आप से कहा गया कि इसे आगे बेचों तो आप को पैसे मिलेंगे। जिसेक बाद वीडियो में एक दूसरा लड़का खड़े होकर कहता है कि मैंने भी 35 हजार दिए है। संदीप से ने पूछा आप की कितनी कमाई हुई कोर्स लेने के बाद तो उसने कहा कुछ नहीं हुई। जिसके बाद संदीप सर ने दोनों से पूछा आपने जो कोर्स लिया क्या उसकी इतनी वर्थ है तो दोनों ने कहा नहीं, वहीं एक ने कहा ऐसा तो फ्री में सीख सकते है।

संदीप महेश्वरी की वीडियो में नहीं था विवेक बिंद्रा का जिक्र, फिर क्यों हुई कॉन्ट्रोवर्सी

हालांकि संदीप महेश्वरी सर की इस वीडियों में कहीं भी विवेक बिंद्रा का जिक्र नहीं था। सिर्फ एक बड़े यूट्यूबर का जिक्र किया गया था। पूरी कॉन्ट्रोवर्सी तब शुरु हुई जब संदीप महेश्वरी ने अपने चैनल की कम्युनिटी पर एक पोस्ट डाला जिसमें उन्हों ने कहा कि उनकी टीम पर इस वीडियो को हटाने का दवाब बनाया जा रहा है। इस कम्युनिटी पोस्ट में कहा गया है कि मेरी टीम पर मेरे नवीनतम वीडियो को हटाने का बहुत दबाव है।

संदीप महेश्वरी ने कहा कि मैं इसे बिल्कुल स्पष्ट कर दूं। हम इसे किसी भी हालत में नहीं हटाएंगे। दरअसल, वीडियो में इस घोटाले का खुलासा करने वाले शख्स को अपना बयान बदलने के लिए बहुत सारे कॉल आ रहे हैं (हमारे पास सभी कॉल रिकॉर्डिंग हैं)। लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं क्योंकि मैं यह स्टैंड हमारे समाज के लिए ले रहा हूं। मैं जानता हूं कि मैं अकेला नहीं हूं। आप सभी मेरे साथ खड़े हैं।

अगली कम्युनिटी पोस्ट में पता चला बड़े यूट़यूबर का नाम

इसके कुछ समय बाद संदीप सर ने अपने यूट्युब चैनल पर एक और कम्युनिटी पोस्ट यूजर्स के साथ साझा की जिसमें संदीप सर ने विवेक बिंद्रा के बारे में खुलासा किया। इस पोस्ट में कहा गया कि मेरे प्यारे विवेक, एक तरफ से आप ने मेरी टीम को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी (अभी मैंने आपकी कॉल रिकॉर्डिंग सुनी) और दूसरी तरफ से आप ने मेरे घर पर अपने कर्मचारियों को भेजा।

वो भी एक बार नहीं… बार-बार… क्या आपको सच में लगता है कि मैं आप की धमकियों से डरता हूं? डरता वो है जो कुछ गलत करता है। मैं अपने फायदे के लिए नहीं बल्कि सबके फायदे के लिए काम करता हूं… और मरते दम तक करता रहूंगा… आप जैसे लाखों लोग मिल कर भी मुझे नहीं रोक सकते और मुझे अकेला समझने की गलती मत करना… पूरी यूट्यूब कम्युनिटी मेरे साथ है। सारे यूट्यूबर्स (छोटे से छोटे और बड़े से बड़े) अब आप खुल कर एक्सपोज़ करेंगे। आप का नाम लेकर “बड़ा बिजनेस” के बारे में खुल कर बात करेंगे (इसको बोलने की आजादी कहते हैं)।

किस किस को धमाका कर उनका वीडियो डिलीट करवाओगे? एक डिलीट होगा. हज़ार वीडियो और बनेंगे. पब्लिक से कोई नहीं जीत सकता… फिर चाहे वो कोई सीएम हो या पीएम ही क्यों ना हो… तुम तो चीज ही क्या हो… अब यह जनता बनाम विवेक बिंद्रा है।

विवेक बिंद्रा ने भी डाली कम्युनिटी पोस्ट, कही ये बात

इतनी सारी प्रक्रिया के बाद अब विवेक बिंद्रा के यूट्यूब चैनल पर एक कम्यूनिटी पोस्ट डाली जाती है इस पोस्ट में विवेक बिंद्रा कहते हैं कि संदीप भाई, मैंने आपका नवीनतम वीडियो देखा, ‘बड़े घोटाले का पर्दाफाश।’ चूंकि आपने पुष्टि की है कि यह मुझसे और मेरी कंपनी से संबंधित है तो मुझे लगता है कि मुझे अपनी आधिकारिक आईडी से इस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए, ताकि दर्शकों के मन में कोई भ्रम न रहे।

आपने मुझे अपने शो में बुलाया जहां मैंने आपके हर सवाल का पूरी ईमानदारी से जवाब दिया। मैं उसी ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि अगर दर्शकों के मन में मुझे लेकर कोई सवाल है तो मैं दोबारा आपके शो में आकर उस पर खुलकर चर्चा करने को तैयार हूं। आइए मैं आपको खुली चुनौती देता हूं। क्या आपमें हकीकत का सामना करने की हिम्मत है। उद्यमियों के लिए, मैंने अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम, एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड आयोजित किया, जहां हजारों युवा उद्यमी आए और खाली हाथ नहीं गए। उन्हें शीर्ष गुरुओं से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

इसके बाद, मैं उद्यमियों के लिए 10-दिवसीय एमबीए कार्यक्रम लेकर आ रहा हूं, और मैं इसके लिए कोई शुल्क नहीं ले रहा हूं। फिर भी, मैं आपका सम्मान करता हूं और यदि आपके पास कोई सुझाव या प्रस्ताव है, तो मैं आमने-सामने चर्चा के लिए फिर से आपके शो में आने के लिए तैयार हूं। रही बात अपने किसी कर्मचारी को डराने या धमकाने की तो यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है। यदि मेरी टीम में किसी ने ऐसा कुछ किया है तो कृपया असंपादित रिकॉर्डिंग साझा करें, मैं स्वयं कार्रवाई करूंगा। (मेरे पास रिकॉर्डिंग भी है) आपने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया और मुझसे बात करने के लिए कई बार मेरे विनम्र अनुरोधों को नजरअंदाज कर दिया।

आपने मेरे बारे में 5000 से अधिक सकारात्मक टिप्पणियाँ हटा दीं (मेरे पास स्क्रीनशॉट भी हैं) यह सच है कि मेरे निदेशक और चीफ ऑफ स्टाफ आपके घर आए थे और इसके पीछे का इरादा आपके साथ खुली बातचीत के लिए अपॉइंटमेंट तय करना था। (हम आपके स्वभाव को जानते हैं इसलिए जो कुछ हुआ उसकी रिकॉर्डिंग हमारे पास है) हम संपूर्ण YouTube समुदाय के साथ खड़े हैं, और हम आपके साथ गलत करने के बारे में सोच भी नहीं सकते। जहां तक वीडियो हटाने की बात है तो बिना तथ्य के बोलने वाले और मौके का फायदा उठाने वाले प्रभावशाली लोगों को कानूनी नोटिस भेजना मेरे अधिकार में है। आगे की बातचीत के लिए आप जब भी बुलाएंगे, मैं आ जाऊंगा…लेकिन मैं जानता हूं कि आपमें हकीकत का सामना करने की हिम्मत नहीं है।

गंजे को कंघी बेचना

इन सब के बाद संदीप सर ने अपने चैनल पर एक और कम्युनिटी पोट डाली जिसमें उन्होंने कहा कि जिन लोगों को इसकी आवश्यकता है उन्हें कंघी (या कोर्स) बेचना कोई घोटाला नहीं है। यह एक वास्तविक व्यवसाय है। लेकिन किसी गंजे व्यक्ति को यह दावा करके कंघी (मूल्य 50 रुपये) बेचना कि यह एक जादुई कंघी (मूल्य 50,000 रुपये) है जो एक महीने के भीतर उनके बाल उगा देगी, एक घोटाला है। उस बेकार महंगी कंघी के पैसे वापस न करना एक घोटाला है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उस व्यक्ति से इसे दूसरों को बेचने के लिए कहना निश्चित रूप से एक घोटाला है। ऐसे घोटालों में लाखों निर्दोष लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई खो दी है। आइए उनके लिए एक स्टैंड लें…

विवेक बिंद्रा की 3 बड़ी गलतियाँ…

संदीप सर ने अपनी चैनल की कम्युनिटी पर एक और पोस्ट यूजर्स के साथ साझा की जिसमें उन्होंने विवेक बिंद्रा की 3 बड़ी गलतियों का जिक्र किया उस पोस्ट में संदीप सर ने कहा कि हमारी टीम ने मेरे वीडियो से उसका नाम हटा दिया क्योंकि इसका उद्देश्य किसी विशेष व्यक्ति या कंपनी को लक्षित करना नहीं था। वह वीडियो जन कल्याण के लिए जागरूकता फैलाने के लिए बनाया गया था (किसी तरह के विवाद के लिए नहीं)। लेकिन उन्होंने सोचा कि हमने उनका नाम इसलिए नहीं लिया क्योंकि हम उनसे डरते हैं. यह उनकी पहली बड़ी गलती थी। उसने अपने लोगों को मेरे घर और ऑफिस भेजना शुरू कर दिया. क्यों? मैंने अपने पूरे जीवन में उनसे केवल एक बार बात की… वह भी उस दिन जब मेरी टीम ने उन्हें अपने स्टूडियो में आमंत्रित किया था। वह न तो मेरा मित्र है और न ही शत्रु। वह मुझे क्यों डरा रहा था? इसकी आवश्यकता नहीं थी। यह उनकी दूसरी बड़ी गलती थी। वह वास्तव में कुछ अपरिपक्व करने की योजना बना रहा है… यह उसकी तीसरी बड़ी गलती होगी।

https://www.youtube.com/watch?v=KBq__xfdGxY

विवेक बिंद्रा ने लाइव आकर कही ये बात…

18 दिसंबर 2023 को विवेक बिंद्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आकर पूरे मामले के बारे में बताया दरअसल विवेक बिंद्रा ने 10-Day MBA Program इसके तहत उन्होंने लाइव वीडियो उसका टाइटल था Biggest Controversy | Biggest Program में आकर कहा कि पहले तो संदीप जी आपको प्रणाम मैं जानता हूं कि आप और आप की टीम यह वीडियो देख रही होगी। हमारा ऑडिट एलिस्टर यंग करता है जिस चीज के मार्केट में 1 लाख लगते है हम उसके 50 लाख देते है ताकि हम ट्रांस्पेरेट रहे।

हर साल हमे सीएसटी का अवॉर्ड मिलता है। आपको किसी ने लिगल नोटिस नहीं भेजा था बस आपसे कहा था कि हम से दो मिनट बात कर लो, हमारे यह क्वालेटी कंटोल होता है जब भी हमारा कोई कोर्स खरीदना है तो उसको हमारी टीम से वीडियो कॉल जाता है कि हम को सभी टर्म एंड कंडिसन पता है आप सहमत है आपके किसी ने मिसलीड तो नहीं किया अगर वह कहता है कि मेरे साथ गलत हुई तो उसी समय उसे रिफंड कर दिया जाता है। हम चेक करते है कि हमारे किसी एफिलीएट ने गलत तरीके से तो कुछ सेल नहीं कर दिया। हमारे पास लोग दो चीजों के लिए आते है लर्निंग या गर्नींग उन के लिए हम एफिलेट के लिए कहते है।

मल्टीलेवल मार्केटिंग में कई लेवल होते है यह सिर्फ एक ही लेवल है। यह एफिलेट प्रोग्राम है। जिसे कोई भी परेशानी होती है उसके लिए कस्टूमर सपोर्ट बना दिया है। अगर किसी को कोई दिक्कत है तो वह ब्रांच लेवल पर शिकायत कर सकता है वहा सुनवाई नहीं हुई तो वह हेड ऑफिस पर शिकायत कर सकता है अगर वहा भी सुनवाई नहीं हुई तो तीसरा पर ईक्रू पर जा सकता और उसके बाद मेरे से भी कह सकता है। जानेमन आपका कैमरा आपकी टीम आपके लोग मुझसे सवाल कर लेना मैं अकेला आउगा। आपको दूसरे की बात भी सुननी चाहिए। आप जिस की बात कर रहे है वह प्रोग्राम मई जून में बंद कर दिया था।

विवेक बिंद्रा ने कहा कि वहां जिन लोगों ने वह सेशन अटैंड किया था उन्होंने मुझे बताया कि विेवेक सर वहां आपकी बेहद तारीफ भी हुई थी। संदीप महेश्वरी ने वह काट दिया। आपने वहां केवल लीडिंग प्रश्न किए और दस मिनट में अपने अपना एजेंडा सेट कर दिया।

क्योंकि आपका कोई भी वीडियो 2 लाख से ऊपर नहीं जा रहा था। आपने जैसे ही स्कैम डाला 50 लाख के करीब चला गया। आपको उससे पूछा कि उसने कितना कोर्स लिया। जो स्कैम करता है वह भागता है पर हम मजबूती से खड़े है। आपको किसी ने लिगल नोटिस नहीं भेजा, अभी एक हफ्ते में मैं क्या करूगा वो अभी नहीं बताऊंगा।

विवेक बिंद्रा ने अपनी वीडियो में कहा कि आपका प्लेस था कि आप दूसरों से पैसे नहीं मांगते मैं आपको ईमेल दिखाऊंगा की दूसरों के दफतर में जाने का आप दो घंटे का 36 लाख रुपए लेते है और अपने दफतर में बुला कर सेशन देने का आप 9 लाख लेते हो। आपने अखबारों में बड़े बड़े ऐड दिए है कि आप वन ऑन वन बिजनेस कोचिंग देता हूं। आपने वीडियो में जिस मॉडल की बात की उसमें हम बहुत सारे सुधार कर चुके हैं। हम भी इंसान है गलती हमसे भी होती है और मैं हाथ जोड़कर माफीं मागता हूं कि जहां जहां मुझसे गलती हुई है उसके लिए। अगर कोई बच्चा स्कूल में ही नहीं आ रहा क्लास में ही नहीं आ रहा और कहे कि मेरी नौकरी लगवादो तो ऐसा नहीं हो सकता है। थोडी मेहनत आप करो पूरी जान हम लोग लगाएंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=fidPWVLwfs8

संदीप महेश्वरी ने भी अपलोड की वीडियो

20 दिसंबर को संदीप महेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक और वीडियो अपलोड की जिसका टाइटल था। स्टॉप विवेक बिंद्रा और इसेके साथ ही एक हैस्टैग भी जारी किया गया #stopvivakbindra संदीप सर ने वीडियो में संदीप महेश्वरी ने वहां बैठे स्टूडेंटस ने पूछा कि इस लड़ाई में आपलोगों के हिसाब से कौन सही है और कौन गलत है। एक स्टूडेंट ने कहा इसबारे में मैं जो बता रही हूं। वो मेंरे भाई के साथ हुआ है। यह बात मैं किसी का वीडियो देखकर नहीं कह रही हूं। अभी मै यूपीएससी की तैयारी कर रही हूं। जब हम 11 या 12 में थे। तो मेरे भाई और मुझे भी ऐसे ही लोगों ने अप्रोच किया था। वह लोग एक अलग सा ही एन्वायरमेंट क्रीएट कर देते है।

आपको समझ ही नहीं आएगा कि क्या गलत है और क्या सही है। स्टूडेंट ने आगे कहा एक मेरी फ्रेंड थी उसके स्टेटस पर हमेशा मुझे यही दिखता था कि कोई बीएमडब्लू कार के साथ फोटो पोस्ट कर रहा है। तो कोई मर्सरीज के साथ फोटो डाल रहा है। मेरे भाई ने मुझे बताया कि यह सब फेक होता है। अगर आपको प्रोडक्ट बेचना है तो सीधे बोल दो कि प्रोडक्ट बेचना है इतना कुछ करने की क्या जरूरत है।

इसके बाद संदीप सर ने कहा कि लोगों को लग रहा है कि यह लड़ाई मेरे और विवेक बिंद्रा के बीच में है पर ऐसा नहीं है यह लड़ाई सच और झूठ की है। यह लड़ाई सही और गलत की है। एक और स्टूडेंट ने कहा कि वह अपना प्रोडक्ट बेच रहे है तो इसमें गलत क्या है। जिसके बाद एक और स्टूडेंट ने कहा सबसे पहले तो इसमें 18 से 25 ऐज ग्रुप तक के बच्चों को इसमें टारगेट किया जाता है। इसमें हमें सेमिनार ले जाया जाता है और हमें फंसा दिया जाता है। मैने भी जॉइन किया था और मुझसे कहा गया था कि दाड़ी आने से पहले आपकी गाड़ी आ जाएगी।

पीछे बैठे एक स्टूडेंट ने कहा कि अपने बिग स्कैम एक्सपोस वीडियो अपलोड की यूट्यूब पर उसमें आने किसी का नाम नहीं लिया था। अगर आपने नाम नहीं लिया और कोई चिड़ता है तो वो ही गलत है। एक और स्टूडेंट खड़ा हुआ और बोला कोर्स बेचना कोई गलत नहीं है। पर अगर आप कोई कोर्स 50 हजार का बेच रहे हो तो उसकी वैल्यू भी 50 हजार की होनी चाहिए। उनके प्रोडक्ट की वैल्यू है 100 रुपए की और बेच रहे है 50 हजार का सर, मेरा एक पॉइट और है वह अगर किसी को पसंद नहीं आया और आप उससे कह रहे हो की दूसरों को सेल करो वो उससे भी बड़ा स्कैम है।

जिसके बाद संदीप सर ने कहा असली स्कैम यह है। इसे ध्यान से समझ लो सब लोग आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आया और आप अपने पैसे वापस मांग रहे हो तो आपसे कहा जा रहा है कि अगर आपको पैसे वापस चाहिए तो अपने जैसे और 4 बेवकूफ पकड़ कर लाओ और अपना कमीशन लो। जब मैने यह वीडियो अपलोड किया तो भारत में कई कंपनिया है पर एक कंपनी का मालिक नहा धोकड़ मेरे पीछे पड़ गया है और आकर कह रहे है बताए इसमें स्कैम क्या है। ठीक है बताता हूं स्कैम किया है।

संदीप महेश्वरी ने बताया सही और फेक कंपनी को कैसे पहचाने

वीडियो मे संदीप महेश्वरी ने कहा कि देखते है कि इस मामले मे हमारी कंट्री का लॉ क्या कहात है आगे संदीप सर ने कुछ डाक्यूमेंट दिखाए कि इस मामले में लॉ क्या कहता है उन्होंने कहा कि पहले यह समझ लो कि इस टाइप के जो स्कैम है वो आज से नहीं चल रहे कई यह पिछले 100 सल से चल रहे है। गवर्मेंट ने 1978 में एक्ट बना था प्राइज चिट एंड मनी सर्कुलेशन एक्ट जहां पर इस तरह कि मनी सर्कुलेश स्कीम होती है या पेरामिट स्कीम होती है उन्हें बैन कर दिया गया था।

फिर अभी भी इसतरह के स्कैम बंद क्यों नहीं हो रहे इसे ध्यान से समझों अगर मैं आपसे पैसे लेता हूं और आप को बदले में कुछ नहीं देता हूं। तो यह स्कैम है, अगर मैने 50 हजार रुपये लिए और बदले में आपको 50 रुपये का एक प्रोडक्ट दे दिया तो? यही लूप पोल है जिसका फायदा स्कैमर्स उठाते है। एक सही कंपनी और फेक कंपनी में फर्क यह होता है कि अगर लोग कंपनी में प्रोडक्ट की वजह से जॉइन कर रहे है तो वह कंपनी सही है।

वीडियो में संदीप महेश्वारी ने आरबीआई के सर्कूलर के बारे में दी जानकारी, बताए लिंक

Consumer Protection Direct Selling Rules, 2021: https://consumeraffairs.nic.in/sites/…

RBI (Reserve Bank of India) Notification: https://www.rbi.org.in/commonman/Uplo…

Addresses and Area of Operation of RBI: https://rbi.org.in/Scripts/AboutUsDis…

संपीप महेश्वारी ने आगे कहा प्रोफेसर साहब आपने अपनी वीडियो में कहा कि मै एक इमेज 20 हजार में बेच रहा हूं क्या वो स्कैम नहीं है। इसका मतलब यह है कि मैं जो इमेज बेच रहा हूं उसे बिजनेस ब्रांड खरीदते है। जिनकी टर्नओवर हजारों करोड़ की है। वो 20 हजार की इमेज खरीदते है। अगर वो इमेज हमसे नहीं खरीदेंगे और खुद शूट करेंगे तो उनका खर्चा आएगा 10 लाख का और उन्हें वो इमेज कितने में मिली 20 हजार रुपये में इसे बिजनेस कहते है।

संदीप महेश्वरी ने कहा अगर कोई भी कंपनी आपका पैसा मार कर बैठी है तो इसके लिए सबसे पहले इसकी एफआईआर करनी चाहिए। संदीप महेश्वरी ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो वह अपने चैनल का मोनेटाइजेशन ऑन कर देंगे जिससे यदि पैसो की जरूरत पड़ी तो वह भारत की सबसे अच्छी लॉ फर्म को हायर करेंगे और उन लोगों की रिप्रसेंड करेंगेी जिनके साथ सकैम हुआ है।

ये भी पढ़ें: भारत सरकार ने एक्स, यूट्यूब और टेलीग्राम को दिया नोटिस, आपत्तीजनक सामग्री हटाने का आदेश

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *