बरेली। यातायात पुलिस द्वारा तय किए गए रूट के विरोध में ई रिक्शा एसोसिएशन द्वारा लगाए गए बैनरों को यातायात पुलिस ने हटा दिया है। साथ ही यातायात पुलिस का विरोध करने वाले कई ई रिक्शओं को भी सीज कर दिया। यातायात पुलिस की इस कार्यवाही का ई-रिक्शा एसोसिएशन ने जमकर विरोध किया है।
जन सेवा ई-रिक्शा आटो एसोसिएशन के अध्यक्ष मनजीत सिंह बिट्टू ने बैनर फाड़ने का विरोध करते हुए कहा कि अब पुलिस को ई-रिक्शा पर लगे एसोसिएशन के बैनर से भी परेशानी होने लगी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या पुलिस को बैनरों से यातायात प्रभावित होता हुआ दिख रहा है या फिर ट्रैफिक पुलिस के पास कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजना चाहती है ताकि वह ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाए गए गलत रूटों का विरोध ना कर सकें।
मनजीत सिंह ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा एसोसिएशन के बैनर फाड़ने से साफ जाहिर होता है कि बरेली ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से गरीब रिक्शा चालकों के खिलाफ है और उनकी रोजी-रोटी छीनने व उन्हें पूरी तरह से कुचलने एवं तबाह करने व आत्महत्या के लिए मजबूर कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यातायात पुलिस अब दबंगई पर उतारू हो गई है पहले यातायात पुलिस ने मनमाने ढ़ग से रूट मैप बनाए जो कहीं से कहीं तक व्यवहारिक नहीं है। ऐसोसिएशन द्वारा यातायात पुलिस के इसी नियम का विरोध किया जा रहा है। जिस पर यातायात पुलिस अधिक्षक बैखला गए है और बैनरों को फाड़ने के साथ ई-रिक्शा को सीज कर रहे है। पुलिस की यह दमनकारी नीति का एसोसिएशन पूरजोर विरोध करती है। इसी क्रम में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की जाएगी।
नियमों के अनुसार हो रही है कार्यवाही: एसपी ट्रैफिक
इस संबंध में एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह बताया कि सभी कार्य नियमों के अनुसार हो रहे हैं। कुछ लोग गलत तरीके से बिना अनुमति के प्रचार कर रहे थे विभाग द्वारा उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा वर्तमान में लगभग 2000 से अधिक ई-रिक्शा मनमाने ढ़ंग से चल रहें। जिनकी वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। गलत तरह से चल रहे सभी वाहनों के खिलाफ विभाग द्वारा कार्यवाही हो रही है।