ट्रेन

Train Blast: पैसेंजर ट्रेन में विस्फोट, चार यात्री झुलसे, जांच में जुटी टीम

Top प्रदेश

पिछले कुछ दिनों से लगातार हादसों को लेकर रेलवे विभाग सुर्खियों में रह रहा है। दीपावली से खास पहले जींद से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में सांपला इलाके में अचानक धमाका हो गया। धमाके के साथ ही एक बोगी में आग लग गई। आग से चार यात्री झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दमकल टीम ट्रेन में लगी आग पर करीब सवा घंटे बाद काबू पाया। दीपावली से ठीक पहले हुए इस धमाके की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई है। इसके चलते एक टीम विशेष रूप से जांच के लिए भेजी गई है। जांच के बाद ही धमाके की असली वजह सामने आएगी।

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब चार बजे जींद से पैसेंजर ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन करीब साढ़े चार बजे सांपला से निकली। आउटर पार करते ही ट्रेन में जोरदार धमाका हो गया। धमाके के बाद एक बोगी में आग लग गई। लोको पायलट ने आनन-फानन में ट्रेन रोकी। ट्रेन के रूकते ही यात्री अपनी जान बचाकर भागे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ यात्रियों ने अपने हाथों की बोतलों में मौजूद पानी से बुझाने का प्रयास किया। बोगी करीब 10 मिनट तक आग से घिरी रही। घटना के करीब दस मिनट बाद ही दमकल टीम पहुंची और सवा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे की सूचना पाकर रेलवे व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। यहां लोग में दहशत में नजर आए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कोई व्यक्ति गंधक-पोटाश लेकर जा रहा था। इसमें विस्फोट हो गया जबकि कुछ लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इसके साथ ही कुछ लोग अपने साथ पटाखे भी ले जा रहे थे जिसके कारण आग ने भयानक रूप धारण कर लिया।

दिल्ली से घटनास्थल पहुंची टीम

ट्रेन में धमाके की सुचना के बाद दिल्ली से एक टीम मौके पर पहुंची। इस टीम ने लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी जुटाने के साथ पड़ताल की। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मौके से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। रेलवे पुलिस ने बम निरोधक टीम को भी सूचना दी है। देर शाम तक पुलिस की जांच जारी रही।

यह भी पढ़ें: UP: उपचुनाव में गठबंधन से कांग्रेस ने बनाई दूर, नहीं देना चाहती ये संदेश

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *