Kashi Vishwanath 2023: सावन में महंगे हुए काशी विश्वनाथ के दर्शन, मंगला आरती के लिए 2000 तो श्रृंगार के लिए लगेंगे 20 हजार

Top धर्म

देवों के देव महादेव का प्रिय सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होने वाला है। इस वर्ष सावन के दो माह होने के कारण शिव भक्तों में खुशी की लहर है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी शिव मंदिरों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में शिव की नगरी कही जाने वाली काशी नगरी से खबर आ रही हैं कि इस वर्ष सावन के महीने में काशी विश्वनाथ के दर्शन मंहगे हो रहे है। जिसका सीधा असर शिव भक्तों की जेवों पर पडेगा। वहीं दूसरी तरफ इस वर्ष बाबा भक्तों को 10 रूपों में दर्शन देंगे।

गौरतलब हो की इस वर्ष अधिमास के कारण सावन के 2 महीने पड रहे हैं। वहीं पिछले कुछ समय में शिव भक्तों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है। जिसके कारण शिव मंदिरों में भक्तों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। जिसके चलते मंदिर प्रशासन को भी विशेष तैयारी करनी पडती है। इसी को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने मंगल आरती के रेट दो गुने कर दिए हैं अर्थात आम दिनों में मंगल आरती के लिए भक्तों को जो पहले 500 रूपये देने होते थे उसे सावन में बढ़ाकर 2000 रूपये कर दिया गया है। वहीं सावन में श्रृंगार और रूद्राभिषेक के लिए शिव भक्तों को 20 हजार रूपये देने होंगे।

इस वर्ष पड़ रहे हैं दो सावन मास

अधिमास के चलते इस वर्ष सावन के दो महीने पड रहे हैं। इस प्रकार सावन के महीने में इस वर्ष 8 सोमवार पडेंगे। इसको देखते हुए देश भर के सभी शिव मंदिरों में विशेष तैयारी की जा रही है। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मंदिर की व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कार्य करना शुरू कर दिया है। मंदिर की सभी व्यवस्थाओं को दुररूत रखने के लिए सावन के महीने में मंदिर में होने वाले पूजा पाठ, अनुष्ठान, रूद्राभिषेक, आरती आदि के लिए समय सारणी निर्धारित कर दी गई है।

सावन में होगा बाबा का 10 श्रृंगार

इस वर्ष अधिमास के कारण सावन के 8 सोमवार एवं दो पूर्णिमा पड रही हैं। इस प्रकार श्री काशी विश्वनाथ बाबा का मंदिर प्रशासन 10 श्रृंगार करने जा रहे हैं। अर्थात इस वर्ष काशी विश्वनाथ बाबा 10 रूपों में भक्तों को दर्शन देंगे। जानकारी के अनुसार पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ बाबा के चल प्रतिमा का श्रृंगार किया जाएगा, दूसरे सोमवार को बाबा का गौरी शंकर के रूप में श्रृंगार किया जाएगा, तीसरे सोमवार को बाबा का अमृत वर्षा श्रृंगार, चौथे सोमवार को भागीरथी श्रृंगार, मासिक पूर्णिमा को बाबा का पांचवा श्रृंगार किया जाएगा। पांचवे सोमवार को तपस्यारत पार्वती श्रृंगार, छठे सोमवार को शंकर पार्वती, गणेश श्रृंगार, सातवें सोमवार को अर्द्धनारीश्वर श्रृंगार किया जाएगा वहीं आठवे व आखरी सोमवार को रूद्राक्ष श्रृंगार तथा मासिक पूर्णिमा को बाबा का श्रृंगार किया जाएगा। सावन के महीने में बाबा के इस श्रृंगार को देखने के लिए श्रद्धालुओं को 20 हजार रूपये का टिकट लेना होगा।

जारी की गई रेट लिस्ट

मेहंगाई के दौर में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन भी सावन में महीने में मेहंगे हो गए है। भक्तों को सावन में सुगम दर्शन के लिए 300 के स्थान पर 500 रूपये देने होंगे जबकि सावन के सोमवार को सुगम दर्शन के लिए 750 रूपये का टिकट लेना होगा। वहीं मंगल आरती में शामिल होने के लिए अब भक्तों को 500 रूपये के स्थान पर 1000 रूपये का टिकट लेना होगा तथा सावन के सोमवार को 2000 का टिकट लेना होगा। इसके साथ ही मध्यान भोग, आरती, सप्त ऋषि आरती और रात्रि भोग एवं श्रृंगार के लिए 300 रूपये के स्थान पर 500 रूपये देने होंगे। इसके साथ ही भक्तों को रूद्राभिषेक (एक शास्त्री) के लिए सावन के महीने में 450 रूपये के स्थान पर 700 देने होंगे वहीं रूद्राभिषेक (पांच शास्त्री) के लिए 1380 के स्थान पर 2100 रूपये और सावन के सोमवार को 3000 रूपये देने होंगे। इतना ही नहीं सन्यासी भोग के लिए 4500 रूपये और सावन के सोमवार को 7500 रूपये देने होगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *