ONDC

ONDC से अब घर बैठे 70 रुपये किलो पाएं टमाटर

Top प्रदेश

पिछले कुछ समय से देश में टमाटर की कीमते आसमान छू रही हैं। टमाटर की बढती कीमतों पर लगाम लगाने और जनता को कम कीमत पर टमाटर उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार ने दिल्ली में ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के माध्यम से 70 रूपए किलोग्राम के हिसाब से टमाटर उपलब्ध करा रही है। केन्द्र सरकार के इस कदम से दिल्लीवासियों ने राहत की सांस ली है।

गौरतलब हो कि पिछले काफी समय से टमाटरों के दाम लगातार बढ़ रहे है। जिसकी वजह से केन्द्र सरकार की काफी फजीहत हो रही थी। अपनी छवि सुधारने के लिए केन्द्र सरकार की भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) ने ओप नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ सहयोग किया है। बता दे ONDC यूपीआई के रूप में देश में काम करती है। इसके माध्यम से दिल्ली के उपभोक्ताओं को अब 70 रूपए प्रतिकिलो की दर से घर पर ही टमाटर मिल जाएंगे। मालूम हो कि वर्तमान में टमाटर 130 से 150 रूपए किलो तक बिक बाजार में बिक रहे हैं। इस प्रकार सरकार दिल्ली की जनता को आधे दामों मे टमाटर उपलब्ध करा रही है।

ONDC से कैसे खरीदे छूट वाले टमाटर

बता दे कि ONDC भारत में UPI के रूप में काम करता है। इसके लिए उपभोक्ता को अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। इसे उपभोक्ता पेटीएम, मैजिकपिन, पिनकोड, माय स्टोर आदि के माध्यम से खरीद सकता है। NCCF का कहना है कि उनके पास से ताजा और निर्यात गुणवत्ता वाले टमाटर ही भेजे जाएंगे इस लिए ग्राहकों को किसी भी प्रकार की कोई चिंता की आवश्यकता नहीं है।

यहां हम उदाहरण के रूप में पेटीएम एप साइट का एक एक स्टेप को बता रहे हैं इसी प्रकार से अन्य साइटों से भी आप अपना ऑर्डर कर सकते हैं।

Paytm से ऐसे करें ऑर्डर

इसके लिए सबसे पहले आप यह सुनिश्चित कर ले कि आपके फोन में पेटीएम ऐप डाउनलोड और लॉग इन किया हुआ हो।

  • ऐप को खोले और ऐप के दाएं कोने में सर्च बॉक्स में ONDC Food सर्च करें।
  • वैकल्पिक रूप से paytm se ONDC खोजने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
  • ONDC के पेज पर आपको Tomatoes from NCCF खोजना है।
  • यहां पर आपको अपने डिलीवरी पिन कोड के आधार पर उपलब्ध स्टोरों की एक सूची दिखाई देगी। उदाहरण के रूप में सरोजनी नगर (नई दिल्ली) वाला एनसीसीएफ स्टोर। इसे आपको चुन लेना है।
  • डिलीवरी का पता चुनने के बाद आपको पेमेंट करके अपना ऑर्डर बुक कर देना है।

कितना खरीद सकते हैं ONDC से टमाटर

इन एप के माध्यम से आप न्यूनतम और अधिकतम 2 किलोग्राम टमाटर ही रखीद सकते हैं। यह टमाटर आपको 70 रूपए प्रतिकिलो के हिसाब से मिलेंगे। वर्तमान में यह ऑर्डर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही किया जा सकता है साथ ही यह ऑर्डर स्टॉक और डिलीवरी पिन कोड पर आधारित है।

कितने समय में होगी डिलीवरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार आमतौर पर एक दिन में ऑडर डिलीवरी हो जाएगा। होम डिलीवरी के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं रखा गया है इसलिए ग्राहक को 70 रूपए प्रतिकिलो के हिसाब से दो किलो ग्राम के 140 रूपए ही देने होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *