flyover

जान जोखिम में डालकर फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान कमाई कर रहे है व्यापारी

Top प्रदेश

बरेली। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पिछले कुछ समय को कार्य चल रहा है। लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते व्यापारियों और शहरवासियों के लिए यह परेशानी का सबब बन गया है। बरेली का सबसे बड़ा और व्यस्त मार्केट कुतुबखाना का मार्केट है। जहां पिछले कुछ समय से फ्लाईओवर निर्माण का कार्य चल रहा है। प्रशासन की लापरवाही के चलते पुल का निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से हो रहा है। जिसकी वजह से व्यापारियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं दूसरी ओर कुछ समय पूर्व ही फुल निर्माण के दौरान एक हादसा भी हो चुका है जिसके बाद फ्लाईओवर निर्माण क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से बंद करने का ऐलान किया गया था लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। जिसके चलते कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है।

इतना ही नही पुल निर्माण क्षेत्र में कई व्यापारियों की दुकाने भी खुली हुई है। दुकाने खोलने पर व्यापारियों का कहना है कि पहले ही कोरोना की वैश्विक महामारी से काम पीछे जा चुका है जैसे ही पटरी पर आया अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत फ्लाईओवर निर्माण शुरू हो गया है।

त्यौहार का सीजन है जनता खरीदारी करने आ रही है लेकिन जनता भी अपनी जान जोखिम में डालकर खरीदारी कर रही है शहर के अन्य क्षेत्रों से यहां आने वाले ग्राहक निर्माण कार्य को देखते हुए नहीं आ रहे हैं और वह ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं जिसके चलते मार्केट में व्यापारियों का काफी नुकसान भी हो रहा है। दिन रात कार्य करके इस निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए ताकि व्यापार सामान्य रूप से चल सके।

आपको बताते चले कि कुमार टाकीज से घंटाघर तक पुल की सटरिंग खुल चुकी है। लेकिन उससे आगे काम बढ़ने से वहां के व्यापारियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। क्योंकि घंटाघर से बडा पुल तक पिलर बनाने का काम चल रहा है, जिसकी वजह से इस रास्ते में जहां-तहां खोदाई और लोहे के एंगल आदि पड़े हुए हैं।

जिसकी चलते दुकानों पर ग्राहक बहुत की कम पहुंच रहे हैं। यहां बने पिलर पर सुरक्षा संदेश के साथ स्लोगन लिखे गए हैं, जिससे लोग खुद सुरक्षित रहने के बारे में सोचें। वहीं बड़ा पुल से लेकर कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप तक ओवरब्रिज की सटरिंग की वजह से दोनों तरफ की दुकानें पिछले कुछ दिनों से बंद हैं।

लेकिन इसके बावजूद कुछ व्यापारी सटरिंग के बीच जान जोखिम में डालकर दुकानें खोल रहे हैं और जनता भी जान जोखिम में डालकर खरीदारी करने आ रही है। स्थानीय दुकानदार निजार अहमद ने बताया कि पुल निमार्ण के चलते उनका कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है, घर का खर्चा पूरा करने के लिए मजबूरन दुकान खोल रहे हैं।

वहीं मोहम्मद सलीम का कहना है कि अब पुल पर पूरी सुरक्षा के साथ तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। अगर ऐसा पहले से किया जाता, तो अब तक काम पूरा हो गया होता। इस विषय पर अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *